Two brothers were beaten up when they tried to cut through their bike | बाइक से कट मारने रोका तो दो भाइयों को पीटा: सागर में अस्पताल से इलाज कराकर लौट रहे थे, डंडे और चाकू से किया हमला – Sagar News

घायल ने थाने पहुंचकर मामले में शिकायत की।
सागर के देवरी थाना क्षेत्र में बाइक से कट मारने के लिए रोका तो दो भाइयों को बदमाशों ने पीट दिया। इसके साथ चाकूबाजी भी की। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
.
अस्पताल से घर वापस आते समय हुई घटना पुलिस के अनुसार, घायल जागेश्वर पिता गणेश पटेल निवासी पटेल वार्ड ने बताया कि बाइक से बच्ची का इलाज कराकर अस्पताल से घर वापस जा रहा था। तभी रास्ते में मंदिर के पास पुलिया पर सामने से राजा पटेल बाइक पर स्पर्श त्रिपाठी को बैठाकर लहराते हुए आ रहा था। गाड़ी में कट मारा। मैंने राजा पटेल को रोका और कहा कि ऐसी बाइक मत चलाओ, मुझे लग जाती। इसी बात पर राजा पटेल ने गालीगलौज शुरू कर दी। गालियां देने से रोका तो डंडे से मारपीट करने लगा।
स्पर्श त्रिपाठी ने चाकू से हमला किया विवाद होते देख चचेरे भाई हरिशंकर पटेल बीचबचाव करने के लिए मौके पर आए। उन्होंने विवाद शांत कराने की कोशिश की। लेकिन आरोपी स्पर्श त्रिपाठी ने हरिशंकर पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे खून निकलने लगा। मामले में देवरी पुलिस ने फरियादी जागेश्वर की शिकायत पर राजा पटेल और स्पर्श त्रिपाठी दोनों निवासी गांधी वार्ड के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
Source link