Holi Milan program in Tikamgarh | टीकमगढ़ में होली मिलन कार्यक्रम: बुंदेलखंड पीठाधीश्वर ने गाए होली गीत; श्रद्धालुओं ने खेली फूलों और गुलाल की होली – Tikamgarh News

धजरई हनुमान मंदिर में शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड पाठ के साथ हुई। कार्यक्रम बुंदेली और ब्रज के होली गीतों का दौर चला। बुंदेलखंड पीठाधीश्वर महंत सीताराम दास महाराज ने होली गीत गाकर श्रद्धालुओं पर गुलाल की बौछार की। मंदिर में बड़ी
.
श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। महंत सीताराम दास महाराज ने बताया कि वृंदावन धाम में होली से पहले फूलों की होली का विशेष महत्व है। इसी परंपरा को निभाते हुए मंदिर में फूलों और गुलाल दोनों से होली खेली गई।
होली मिलन समारोह में श्रद्धालुओं ने होली खेली।
संगीतमय होली महोत्सव शाम 5 बजे तक चला। इसके बाद भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, रूपेश तिवारी, मनीष असाटी, रंजीत सिंह परिहार और जन्मेजय तिवारी सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
Source link