Humidity in Khargone, heavy rain in Bhagwanpura area, possibility of heavy rain in the district for 2 days | खरगोन में उमस, भगवानपुरा क्षेत्र में जोरदार बारिश: 2 दिन जिले में जोरदार बारिश के आसार – Khargone News

खरगोन में गुरुवार को दिनभर उमस का मौसम रहा। लोग हलाकन हुए। जबकि भगवानपुरा पहाड़ी क्षेत्र में शाम को जोरदार बारिश हुई। भग्यापुर क्षेत्र में बच्चे बारिश का लुत्फ उठाने बाहर निकल आए। इस क्षेत्र में एक सप्ताह में तीसरी बार तेज बारिश हुई। दो दिनों से सेगा
.
इधर, शहर में शाम को मौसम में आए बदलाव के बाद बूंदाबांदी हुई। दिनभर के हलकान के बाद शाम को ठंडा हो गया। लोगों ने राहत की सांस ली। दिन का अधिकतम तापमान 34.8 रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 23.8 दर्ज हुआ। अभी शहरी क्षेत्र में जोरदार बारिश की उम्मीद बनी हुई है।
पहाड़ी क्षेत्र में बारिश से फसलों को फायदा मिल रहा है जबकि खरगोन वह कसरावद क्षेत्र में अभी कपास के अलावा अन्य फसलों की बुवाई नहीं हो पाई है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दो-तीन दिनों में अच्छी बात है बारिश होने के उम्मीद है।
सेगांव व भगवानपुरा में आधा इंच
बीते 24 घंटे में भगवानपुर उसे गांव क्षेत्र में लगभग आधा इंच बारिश दर्ज हुई है। कार्यालय अधीक्षक भू अभिलेख के मुताबिक 1 से 27 जून 2024 तक जिले में 88 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की गई है। जबकि गतवर्ष इसी अवधि में 30 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। जिले की औसत वर्षा 825 मिलीमीटर है।


Source link