अजब गजब

Who is Udaya Kumar Tamilian whose rupee symbol was replaced by Tamil Nadu in hindi – जान‍िये कौन है उदय कुमार, जिसने रुपये के चिन्ह को क‍िया था ड‍िजाइन; करता है ये काम… – Hindi news, Business news

Last Updated:

उदय कुमार तम‍िलनाडु के रहने वाले हैं, ज‍िन्‍होंने रुपये के च‍िन्‍ह को ड‍िजाइन क‍िया था. उदय कुमार ने साल 2010 में रुपये का च‍िन्‍ह बनाया था, ज‍िसके ल‍िए सरकार ने उन्‍हें 2,50,000 रुपये का इनाम द‍िया था. जान‍िये…और पढ़ें

डॉ. डी उदय कुमार धर्मलिंगम ने साल 2010 में रुपये के च‍िन्‍ह को ड‍िजाइन क‍िया था.

हाइलाइट्स

  • उदय कुमार ने 2010 में रुपये का चिन्ह डिजाइन किया था.
  • उन्हें इसके लिए 2.5 लाख रुपये का इनाम मिला था.
  • उदय कुमार IIT गुवाहाटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं.

Who is Udaya Kumar: द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार ने अपने एक फैसले के चलते, पूरे भारत में चर्चा का केंद्र बन गया है. दरअसल, तम‍िलनाडु की सरकार ने फैसला क‍िया है क‍ि इस साल 2025 में राज्‍य के बजट से आधिकारिक भारतीय रुपया (₹) च‍िन्‍ह को बाहर कर द‍िया जाएगा और इसकी जगह उन्‍होंने रुपये के तमिल लिपि वाला एक नया लोगो पेश किया है. रुपया (₹) के च‍िन्‍ह को करीब 15 साल पहले पेश किया गया था, जिसे हजारों डिजाइनों में से चुना गया था. संयोग से, जो डिजाइन चुना गया था, वह डॉ. डी उदय कुमार ने बनाया था, जो पूर्व DMK विधायक एन धर्मलिंगम के बेटे हैं.

दरअसल, रुपये का च‍िन्‍ह बनाने के ल‍िए भारत सरकार ने एक प्रतियोगिता आयोज‍ित की थी. इसमें करीब 3,000 ड‍िजाइन्‍स आई थीं. उदय कुमार ने भी इस प्रत‍ियोग‍िता में ह‍िस्‍सा ल‍िया और संयोग से उनका ड‍िजाइन चुन ल‍िया गया. इसके ल‍िए उन्हें 2.5 लाख रुपये का इनाम द‍ि‍या गया. उदय कुमार ने जो च‍िन्‍ह बनाया, उसमें भारतीय और रोमन अक्षरों का एक अनूठा मिश्रण है, जिसमें ‘R’ और देवनागरी ‘र’ रुपये का प्रतिनिधित्व करता है. ऊपर दी गई दो पट्ट‍ियां राष्ट्रीय ध्वज और “बराबर” चिह्न का प्रतीक हैं. आइये जानते हैं क‍ि उदय कुमार कौन हैं और क्‍या करते हैं.

यह भी पढ़ें: मिलें पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिला से, भारत की सबसे दौलतमंद औरत से ज्‍यादा धनवान, नेटवर्थ है…

कौन है उदय कुमार? 
उदय कुमार का पूरा नाम डॉ. डी उदय कुमार धर्मलिंगम है, जो एक ग्राफ‍िक डिजाइनर और टाइपोग्राफर हैं. वो जो पूर्व डीएमके विधायक एन धर्मलिंगम के बेटे हैं. उदय भारतीय लिपियों में गहरी रुचि रखते हैं. उन्‍होंने आईआईटी बॉम्बे के इंडस्‍ट्र‍ियल ड‍िजाइन सेंटर से पढाई की है, जहां उन्होंने टाइपोग्राफी और ग्राफिक डिजाइन में अपनी एक्‍सपर्टीज हास‍िल की. उनके रुपये के च‍िन्‍ह को भारत सरकार ने 15 जुलाई, 2010 को अडॉप्‍ट क‍िया.

अपनी सफलता के बाद, डॉ. उदय कुमार ने डिजाइन और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देना जारी रखा. उन्होंने IIT हैदराबाद और नेशनल टेस्‍ट‍िंंग एजेंसी (NTA) जैसे संस्थानों के लिए लोगो बनाए हैं. तमिल भाषी होने के कारण उन्होंने तमिल लिपि के साथ बड़े पैमाने पर काम किया है. साल 2019 से, डॉ. उदय कुमार आईआईटी गुवाहाटी में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में काम कर रहे हैं, जहां वे टाइपोग्राफी और डिजाइन में काम करते हैं.

homebusiness

कौन है उदय कुमार, जिसने रुपये के चिन्ह को क‍िया था ड‍िजाइन? करता है ये काम…


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!