मध्यप्रदेश

Husband killed his wife over cooking | खाना बनाने को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या: शव को भूसे के ढेर में छिपाया, बदबू आने पर भागा; धार पुलिस ने पकड़ा – Dhar News

धार पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 40 वर्षीय रमेश दांगी के रूप में हुई है, जिसने अपनी 38 वर्षीय पत्नी सुनीता उर्फ सर्मा बाई की हत्या कर दी थी। यह हत्या खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में हुई थी

.

घटना का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रमेश गांव कठोडिया लौटने वाला है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने गांव में दबिश दी। आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

पत्थर से मारकर की हत्या, शव को भूसे में छिपाया

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में उसने अपनी पत्नी सुनीता को पत्थर से मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव को घर के पास पड़े भूसे के ढेर में छिपा दिया था। पुलिस पिछले 15 दिनों से आरोपी की तलाश में जुटी थी और अंततः उसे पकड़ने में सफल हो गई।

मृतिका सुनीता उर्फ सर्मा बाई।

27 फरवरी को मिली थी महिला का शव

महिला का शव 27 फरवरी को सुबह शहर के दिलावरा रोड स्थित इमलीबन क्षेत्र में स्कूल क्रमांक-6 के पीछे भूसे के ढेर में मिला था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान सुनीता उर्फ सर्मा बाई के रूप में की। मृतिका अपने पति रमेश के साथ उसी घर में रहती थी, जहां शव मिला था। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि रमेश दो दिनों से फरार था।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति।

शव से बदबू आने पर पति फरार हुआ था

थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार, आरोपी ने अपनी पत्नी को खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में पत्थर से मारपीट कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसने शव को घर के बगल में पड़े सोयाबीन के बगदे में छिपा दिया था। शव से बदबू आने पर आरोपी रमेश फरार हो गया था।

पुलिस ने ग्राम कठोडिया से आरोपी को गिरफ्तार किया और थाने में कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से जेल वारंट जारी होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!