खास खबरडेली न्यूज़मध्यप्रदेश
स्किन क्लीनिक डर्मालक्स का शुभारंभ: कम कीमत में बेहतर इलाज करें-ललिता यादव

–
छतरपुर। शहर मे सर्किट हाउस तिराहे पर अत्याधुनिक डर्मालक्स स्किन क्लीनिक कान्हा रेस्टोरेंट के बगल में, जवाहर रोड का छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने आज सुबह फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्किन स्पेशलिस्ट डॉ रविंद्र गुप्ता (अपोलो दिल्ली) और डॉ सपना गुप्ता ( डीजीओ मुंबई) ने अपनी टीम के साथ स्वागत किया।

विधायक श्रीमती ललिता यादव ने छतरपुर में स्किन क्लीनिक की शुरुआत करने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कम कीमत मे बेहतर इलाज की सेवा करने की सलाह दी ताकि छतरपुरवासियों को इस स्किन क्लीनिक का पर्याप्त लाभ मिल सके।