इस्लामोफोबिया पर UN में बड़ा इतरा रहा था पाकिस्तान, तभी भारत ने कहा कुछ ऐसा, शाहबाज को लग गई मिर्ची

Last Updated:
India Take a Dig At Pakistan in UN: भारत ने यूनाइटेड नेशन में पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताया और जम्मू-कश्मीर पर उसके दावे को खारिज किया. भारत ने धार्मिक असहिष्णुता की घटनाओं की निंदा करते हुए एकजुटता पर …और पढ़ें
यूनाइटेड नेशन में भारत ने पाकिस्तान को धो दिया. (File Photo)
हाइलाइट्स
- भारत ने UN में पाक को आतंकवाद का केंद्र बताया.
- जम्मू-कश्मीर पर पाक के दावे को भारत ने खारिज किया.
- भारत ने धार्मिक असहिष्णुता की घटनाओं की निंदा की.
नई दिल्ली. यूनाइटेड नेशन में शुक्रवार को इस्लामोफोबिया से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर चर्चा हुई. इस दौरान अपनी आदतों से मजबूर पाकिस्तान ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान को कसके सुनाया गया. भारत ने साफ शब्दों में कह दिया कि पाकिस्तान ही दुनिया भर में फैल रहे आतंकवाद का एक प्रमुख केंद्र है. दरअसल, तरक्की की रहा पर चल रहे जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर यूएन में अपना खोखला दावा पेश किया गया था. इसपर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्थसारथी हरीश ने शाहबाज शरीफ के देश को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि पड़ोसी देश की कट्टरपंथी मानसिकता का लंबा चौड़ा इतिहास रहा है.
पाकिस्तान के बयान की आलोचना करते हुए हरीश ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है. अपनी आदत के अनुसार ही पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव ने आज भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का अनुचित जिक्र किया है. बार-बार जम्मू-कश्मीर का जिक्र करने से न तो उनके दावे वैध होंगे और न ही सीमा पार आतंकवाद की उनकी कार्यप्रणाली उचित होगी”. हरीश ने जोर देकर कहा, “पाकिस्तान की राष्ट्र की कट्टरपंथी मानसिकता जगजाहिर है, साथ ही कट्टरता का इसका इतिहास भी. इस तरह के प्रयासों से यह हकीकत नहीं बदलेगी कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था है और हमेशा रहेगा”.
पाकिस्तान को भारत ने कसके सुनाया
एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैस केस के लिए भारत पर उंगली उठाई थी. इसपर करारा जवाब भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से भी दिया गया था. भारत ने कहा कि दुनिया अच्छी तरह से जानती है कि “वैश्विक आतंकवाद का असली केंद्र” कहां है. UN में भारत के स्थायी मिशन ने बाद में एक बयान जारी कर संयुक्त राष्ट्र सत्र में हरीश के मजबूत भाषण की सराहना की. बयान में कहा गया है, “हरीश ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत विविधता और बहुलवाद की भूमि है. 200 मिलियन से अधिक मुस्लिम आबादी के साथ भारत दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देशों में से एक है और यह मुसलमानों के खिलाफ धार्मिक असहिष्णुता की घटनाओं की निंदा करने में UN के साथ एकजुट है”.
March 15, 2025, 07:55 IST
Source link