57 topper student got e-scooty | विधायक ने दी चाबी, कहा- बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकार हर संभव प्रयासरत

अशोकनगर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अशोकनगर की पठार स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में टॉपर्स स्टूडेंट्स को निशुल्क ई-स्कूटी वितरण कार्यक्रम रखा गया। जिले के 57 छात्र-छात्राओं को विधायक ने अपने हाथों से स्कूटी की चाबी दी है। इस दौरान विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए हर संभव प्रयासरत है। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए प्रदेश सरकार अनेकों योजनाएं चला रही है। जिससे हर वर्ग के छात्र-छात्राएं बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके।
स्कूटी मिलने पर छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। योजना के तहत 26 छात्र और 31 छात्राएं लाभांवित हुई।
इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री स्कूटी योजना लागू कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया है। स्कूटी मिलने से बच्चों की शिक्षा की राह आसान हुई है।

Source link