Success Story: MBA पास महिला ने शुरू की इस फल की खेती, बोली- सालाना होगी 50 लाख की कमाई

Last Updated:
Success Story: यूपी के मेरठ की रहने वाली एमबीए करने वाली रिचा गुप्ता स्ट्राबेरी की खेती कर रही हैं. इस खेती से वह घर बैठे लाखों रुपए कमा रही हैं. इसके साथ ही वह महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रही हैं.
सांकेतिक फोटो
हाइलाइट्स
- रिचा गुप्ता ने स्ट्रॉबेरी की खेती से 40-50 लाख की कमाई की.
- एमबीए करने के बाद रिचा ने 2 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की.
- रिचा गुप्ता महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रही हैं.
मेरठ: बदलते दौर में कृषि के क्षेत्र में भी महिलाएं नए-नए आइडिया के साथ बिजनेस डेवलप करते हुए नजर आ रही हैं, जिसके माध्यम से महिलाएं खुद अच्छी अर्निंग कर रही हैं. वहीं, अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. ऐसा ही एक नजारा आपको यूपी के मेरठ से 15 किलोमीटर दूर सैनी गांव में देखने को मिलेगा. यहां हाउस वाइफ एमबीए कर चुकी रिचा गुप्ता मिशाल बन गई हैं. वह स्ट्रॉबेरी खेती के माध्यम घर बैठे लाखों रुपए कमा रही हैं.
फार्म हाउस में घूमते हुए आया आइडिया
रिचा गुप्ता ने लोकल 18 की टीम से बताया कि उन्हें धरती मां के साथ जुड़ाव रखने में काफी अच्छा लगता है. इसलिए वह अपने परिवार के साथ समय-समय पर अपने फार्म हाउस पर भी घूमने के लिए आती थी. जहां बागवानी का कार्य किया जाता है. ऐसे में खाली जमीन पर उन्होंने भी यहां फ्लावर लगाने का विचार किया.
2 एकड़ में शुरू की स्ट्राबेरी की खेती
इसके बाद वह अपने बेटे के साथ पुणे की विभिन्न नर्सरी का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने एक स्थान पर स्ट्रॉबेरी से संबंधित खेती को भी देखा. जिससे उनके मन में भी इस खेती को करने की जिज्ञासा उत्पन्न हुई. उस समय अक्टूबर माह में 2 एकड़ खेत में उन्होंने स्ट्रॉबेरी से संबंधित पौध को लगाया. जिसपर 45 दिन बाद फ्रूट आना शुरू हो गया.
50 लाख की हो सकती है कमाई
रिचा गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से स्ट्रॉबेरी की खेती पर फल आ रहा है. उससे उन्हें अनुमान है इस साल 40 से 50 लख रुपए तक कि उनकी अर्निंग स्ट्रॉबेरी की खेती के माध्यम से हो जाएगी. वह बताती हैं कि स्ट्रॉबेरी देश के विभिन्न हिस्सों में बड़ी मात्रा में सप्लाई की जाती है. इसलिए वह प्रतिदिन खुद यहां पर जाकर अच्छे से मॉनिटरिंग करती है.
रिचा गुप्त ने बताया कि स्ट्रॉबेरी की खेती में देखभाल करना काफी अहम है. ऐसे में उन्होंने पूरे खेत में साफ-सफाई के साथ ड्रिप विधि का भी उपयोग किया है. जिससे कि बेहतर सिंचाई के माध्यम से अच्छी कमाई कर सके. इसकी समय-समस से देखभाल करते रहना चाहिए.
महिलाओं को दे रही हैं रोजगार
बता दें कि रिचा गुप्ता ने एमबीए की पढ़ाई की हैं, लेकिन वह बतौर हाउस वाइफ ही कार्य कर रही थी, लेकिन उन्होंने शौक-शौक में परिवार के सपोर्ट से स्ट्रॉबेरी की खेती करने की शुरुआत की. जिसके माध्यम से अब वह अच्छी बिजनेस महिला के रूप में अपनी पहचान बना रही हैं. साथ ही महिलाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रही हैं.
Meerut,Uttar Pradesh
March 05, 2025, 06:54 IST
Source link