मध्यप्रदेश
Treasury offices will remain open even after holidays | छुट्टी के बाद भी खुलेंगे ट्रेजरी दफ्तर: आज से ट्रेजरी में नहीं लगेंगे ठेकेदारों के बिल, वेतन, केंद्र व राज्य की स्कीम के ही होंगे पेमेंट – Bhopal News

भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रदेश की ट्रेजरी में गुरुवार से ठेकेदारों के भुगतान संबंधी बिल नहीं लगेंगे। सिर्फ उन्हीं बिलों को सरकार मंजूरी देगी जिसे वित्त विभाग ने 27 मार्च के बाद भुगतान के लिए स्वीकृति दी है। वित्त वर्ष के अंतिम सप्ताह में ट्रेजरी पर लोड कम रखने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है। इसको लेकर सभी कोषालय अधिकारियों से कहा गया है कि वेतन और अन्य महत्वपूर्ण ट्रेजरी बिलों के अलावा कोई अन्य बिल कोषालय में 27 मार्च के बाद नहीं लगाए जाएंगे। इस दौरान कोषालय अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे ई फाइल जनरेट करके उसे अपलोड करने व निराकरण करने का काम करेंगे।
आयुक्त कोष और लेखा ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा जारी आदेश में
Source link