Illegal liquor seized in Bhopal on dry day | ड्राई डे पर भोपाल में अवैध शराब जब्त: 87 दुकानों पर पहुंची टीमें, बंद मिली; नाश्ते की दुकान पर बेचते एक को पकड़ा – Bhopal News

शुक्रवार को शराब दुकानों की जांच करती आबकारी विभाग की टीम।
राजधानी भोपाल में ड्राई डे यानी, शुष्क दिवस पर शराब दुकानें बंद रही, लेकिन कई जगहों पर अवैध तरीके से बेचते हुए लोग पाए गए। आबकारी विभाग की टीम ने बरखेड़ा पठानी और अन्ना नगर इलाके में कार्रवाई की। इस दौरान एक नाश्ते की दुकान पर भी अवैध शराब बेचते हुए ए
.
जिला आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया, ड्राई डे होने के कारण जिले की सभी 87 शराब दुकानों के अलावा पब और बार गुरुवार रात में ही सील कर दिए गए थे। शुक्रवार को पूरे दिन ये बंद रहे। अब शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे ही दुकानें खुलेंगी। अनाधिकृत और अवैध रूप से शराब की बिक्री और संग्रहण करने वालों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार को अमला तैनात रहा। अलग-अलग इलाकों में एक दर्जन से अधिक टीमें निरीक्षण कर रही थी। सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
भोपाल में शुक्रवार को एक नाश्ते की दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए युवक को पकड़ा गया।
दो पेटी शराब जब्त की कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने दो पेटी से अधिक शराब जब्त की। इसमें देसी और अंग्रेजी दोनों तरह की ही शराब शामिल हैं। इसके अलावा रात में भी 10 से ज्यादा टीमें घूम रही है।

जिला आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल समेत टीम मैदान में मौजूद रही।
साढ़े चार करोड़ रुपए की शराब बिकी इससे पहले शुक्रवार को शहर की दुकानों से करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई। जिले की सभी 87 दुकानों पर सुबह से भीड़ लगी रही। खासतौर से शाम छह के बाद यह भीड़ बढ़ने लगी। अधिकारियों का कहना है कि जिले में रोजाना करीब साढ़े 3 करोड़ की शराब बिकती है। होली यह बिक्री 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ गई।
Source link