आज मैं आगे..जमाना पीछे! कभी व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाकर शुरू किया काम, अब सालाना टर्नओवर 10 लाख

Last Updated:
Success Story: रांची की नीलिमा की कहानी उन महिलाओं के लिए प्रेरणा से कम नहीं, जो खुद के पैरों पर खड़ी होना चाहती हैं. नीलिमा ने कुछ सालों पहले छोटी सी शुरुआत की, आज सफल बिजनेस वुमन हैं. जानें सक्सेस स्टोरी…
रांची की नीलिमा.
हाइलाइट्स
- नीलिमा ने ₹10,000 से कपड़े का व्यापार शुरू किया
- आज नीलिमा का सालाना टर्नओवर 10 लाख के ऊपर है
- व्हाट्सएप स्टेटस से शुरू हुआ नीलिमा का बिजनेस
रांची. बिजनेस करने के लिए इन्वेस्टमेंट से ज्यादा ईमानदारी, लगन और मेहनत कर जरूरत होती है. ये बात साबित कर दिखाई है झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली नीलिमा ने. उन्होंने मात्र ₹10,000 के इन्वेस्टमेंट से अपने कपड़े का व्यापार शुरू किया. आज सालाना टर्नओवर 10 लाख के ऊपर चला गया है.
नीलिमा ने बताया, जब शुरू में कपड़े का बिजनेस शुरू किया, तब इक्का-दुक्का ही कपड़े बिकते थे. लेकिन, हिम्मत नहीं हारी. क्योंकि पता था कि किसी भी बिजनेस को जमने में तीन-चार साल लग जाते हैं. इसलिए, मैंने पेशेंस रखा. कभी भी कपड़ों की क्वालिटी के साथ कंप्रोमाइज नहीं किया. यह इसी का नतीजा है.
क्वालिटी है तो सब है
नीलिमा बताती हैं कि आज से 5 साल पहले अपना बिजनेस शुरू किया था. तब व्हाट्सएप में स्टेटस डाला करती थी. वहीं से आर्डर आना शुरू हो गए. पहले तो रिश्तेदारों को भेजा करती थी, उनको खूब पसंद आता था. फिर उनको देखकर दूसरे लोगों ने मुझसे संपर्क करने की कोशिश की. इस तरीके से मेरी मार्केटिंग होते चली गई.
इतने से कपड़ों के रेट शुरू
आगे बताया, लोगों के पास विकल्प की कमी नहीं है. मेरे अलावा दुनिया भर का ब्रांड मार्केट में उपलब्ध है. ऐसे में लोग मुझसे कपड़े क्यों लेंगे? इसलिए मैंने क्वालिटी और डिजाइन से समझौता नहीं किया. एक बार जो लोग मेरे दिए कपड़े पहन लेते हैं, उनको फिर आदत हो जाती है. दाम भी बहुत साधारण होता है. हमारे पास साड़ी, सलवार-सूट जैसे कई सारे डिजाइनर कपड़े मिलेंगे, वह भी मात्र 1000 से रेट शुरू होता है.
सालाना टर्नओवर 10 लाख पार
वहीं, सालाना टर्नओवर 10 लाख से ऊपर है. हर महीने 70-80 हजार तक आसानी से इनकम हो जाती है. लेकिन, हर दिन रात के 12:00 बजे तक समय भी देती हूं. रांची में कोई ऐसा मेला नहीं होता, जहां पर मैं अपना स्टॉल नहीं लगाती. वहां भी कई सारे लोग आते हैं और वहां से पेटेंट कस्टमर भी मिलते हैं. व्हाट्सएप के जरिए भी एक ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ती रहती हूं.
इतनी वैरायटी
साथ ही, अहमदाबाद, दिल्ली, सूरत, मुंबई व कोलकाता से साड़ी की वैरायटी लाती हूं. चाहे शिफॉन हो या फिर बनारसी जैसा चाहेंगे वैसा मिलेगा. कुर्ती के कलेक्शंस हमारे पास डिजाइनर सूट नाइटी उपलब्ध है. डिजाइनर दुपट्टे के एक से एक वैरायटी हैं. अगर ईमानदारी से मेहनत करें तो सफलता जरूर मिलती है.
Ranchi,Jharkhand
March 13, 2025, 09:21 IST
Source link