अजब गजब

ना सरकारी मदद, ना बड़ा निवेश…रोहतास के इस युवा ने घर से शुरू किया स्टार्टअप, अब 1.25 लाख है डेली सेल

Last Updated:

Rohtas Youth Nitesh Srivastava Success Story: बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले नितेश श्रीवास्तव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बेहद कम समय में मसाला उद्योग के क्षेत्र के क्षेत्र में स्थापित कर लिया है. नितेश न…और पढ़ें

X

प्रतीकात्मक तस्वीर

हाइलाइट्स

  • नितेश श्रीवास्तव ने “Katces Mashala” कंपनी शुरू की.
  • कंपनी की दैनिक बिक्री 1.25 लाख रुपये तक पहुंची.
  • नितेश ने 30 से अधिक लोगों को रोजगार दिया.

रोहतास. बिहार के रोहतास जिले के डिहरी डालमियानगर के रहने वाले नितेश श्रीवास्तव ने यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो सफलता की राहें खुद-ब-खुद बनती चली जाती है. जहां अधिकतर युवा सरकारी नौकरी की तलाश में अपना समय लगाते हैं, वहीं नितेश ने खुद का बिजनेस शुरू कर न केवल आत्मनिर्भर बनने का रास्ता चुना, बल्कि कई अन्य लोगों को भी रोजगार देकर मिसाल पेश की. उन्होंने “Katces Mashala” नाम से एक मसाला निर्माण कंपनी की नींव रखी, जो आज राज्य के कई जिलों में अपने उत्पादों की सप्लाई कर रहे हैं.

गांव से सफर की हुई थी शुरूआत

नितेश श्रीवास्तव का यह सफर किसी बड़ी फैक्ट्री से नहीं, बल्कि एक छोटे से गांव से शुरू हुआ था. शुरुआती दौर में सीमित संसाधनों के साथ उन्होंने अपने व्यवसाय को खड़ा किया, लेकिन उनके मेहनती स्वभाव और गुणवत्ता पर जोर देने की वजह से उनकी कंपनी तेजी से आगे बढ़ने लगी. आज उनकी कंपनी विभिन्न प्रकार के मसाले तैयार कर रही है, जिनमें हल्दी, धनिया, मीट मसाला, चिकन मसाला, गरम मसाला, जीरा पाउडर, कसूरी मेथी, और अन्य कई खाद्य मसाले शामिल हैं. नितेश का दावा है कि उनके मसाले पूरी तरह शुद्ध और गुणवत्ता युक्त हैं, और ग्राहकों को बेहतर स्वाद देने के लिए वे खुद इसकी गारंटी देते हैं.

नौकरी ढूंढने की बजाय रोजगार करें सृजित

शुरुआत में उन्हें बाजार में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन जैसे-जैसे उनके मसालों की गुणवत्ता का पता चला, वैसे-वैसे उनके प्रोडक्ट की डिमांड भी बढ़ती गई. आज उनके मसाले न केवल रोहतास के स्थानीय बाजारों में उपलब्ध हैं, बल्कि वे इन्हें अगले स्तर पर ले जाते हुए विभिन्न जिलो में भी भेज रहे हैं. बिहार में रोजगार की समस्या किसी से छिपी नहीं है. पढ़े-लिखे युवा भी सरकारी नौकरी के लिए वर्षों तक संघर्ष करते रहते हैं, लेकिन नितेश ने इस सोच को बदला और खुद का बिजनेस शुरू किया. उनका मानना है कि अगर युवा खुद की सोच को बदले और नौकरी ढूंढने की बजाय रोजगार देने के बारे में सोचें, तो बेरोजगारी की समस्या खत्म हो सकती है.

1.25 लाख तक है रोजाना की सेल

नितेश ने बताया कि जैसे-जैसे उनकी कंपनी आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है. फिलहाल उनकी कंपनी में 30 से अधिक लोग काम कर रहे हैं, और आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है. उनका सपना है कि वे इस बिजनेस को और आगे ले जाएं, जिससे बिहार के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिले और वे खुद का कुछ शुरू करने के लिए प्रोत्साहित हों. नितेश की मेहनत रंग ला रही है और उनकी कंपनी की बिक्री हर दिन बढ़ रही है. उन्होंने गताया कि अब होलसेल में व्यापार करते हैं और उनकी कंपनी की दैनिक बिक्री करीब 1 लाख 25 हजार रुपये तक पहुंच जाती है, जबकि मासिक टर्नओवर 30 से 35 लाख रुपये के बीच होता है. अगला लक्ष्य अपने बिजनेस को और बड़े स्तर पर ले जाना और बिहार के मसाला उद्योग को देशभर में पहचान दिलाना है. 

युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणा बने नितेश

नितेश आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर अपने मसालों को और बेहतर बनाने में लगे हैं, ताकि उनकी कंपनी आने वाले समय में भारत की बड़ी मसाला कंपनियों में शामिल हो सके. नितेश श्रीवास्तव की यह कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने दम पर कुछ बड़ा करना चाहते हैं. सीमित संसाधनों के बावजूद, अगर मेहनत, लगन और सही रणनीति हो, तो कोई भी व्यक्ति सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है. उनका मानना है कि बिहार के युवाओं को अपनी सोच बदलनी होगी और खुद का बिजनेस शुरू करने की दिशा में आगे बढ़ना होगा.  अगर आप किसी भी क्षेत्र में अच्छा काम करते हैं और अपने उत्पाद की गुणवत्ता बनाए रखते हैं, तो ग्राहक खुद-ब-खुद आपके पास आते हैं.

homebusiness

रोहतास के इस युवा ने घर से शुरू किया स्टार्टअप, अब लाखों में हो रही कमाई


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!