देश/विदेश

Russia Ukraine War: जवानों के पास आया एक पैकेट, खोलते ही मच गया हड़कंप, सीधे पुतिन तक पहुंच गई बात

Last Updated:

Russia Ukraine War: रूस की सुरक्षा सेवा ने एक व्यक्ति को सैन्य अधिकारियों को बम भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है. संदिग्ध ने मास्को, वोरोनिश, क्रास्नोडार और सारातोव में विस्फोटक सामग्री भेजी थी.

रूस में एक व्यक्ति को सैन्य अधिकारियों को बम भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो AP)

हाइलाइट्स

  • रूस ने सैन्य अधिकारियों को बम भेजने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार किया.
  • संदिग्ध ने मास्को, वोरोनिश, क्रास्नोडार और सारातोव में बम भेजे थे.
  • सुरक्षा एजेंटों ने चेलेयाबिंस्क हवाई अड्डे पर बमों को खोजा.

Russia Ukraine War: रूस की सुरक्षा सेवा ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को सैन्य अधिकारियों को बम भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह घटना मास्को द्वारा कीव पर लगाए जा रहे आरोपों की कड़ी में एक और कदम है. रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला करने के बाद से सैकड़ों नागरिकों को यूक्रेन का समर्थन करने और तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

FSB के अनुसार 2003 में जन्मे इस संदिग्ध व्यक्ति ने इस महीने की शुरुआत में “मास्को, वोरोनिश, क्रास्नोडार और सारातोव क्षेत्रों में सैन्य कर्मियों और अधिकारियों” को विस्फोटक सामग्री वाले पैकेज भेजे थे. सुरक्षा एजेंटों ने चेलेयाबिंस्क हवाई अड्डे पर जांच के दौरान बमों को फटने से पहले ही खोज लिया और एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई.

पढ़ें- करोड़ों की गाड़ी में नीली-लाल बत्ती, नम्बर प्लेट भी नीली, पुलिस को बताया- मैं हूं… देश का हाई कमिश्नर, सुनते ही अफसर हंस पड़े

कैसे भेजा बम?
एजेंसी ने बताया कि “इत्र उपहार सेट के रूप में छिपाए गए पांच पैकेजों में अस्थायी विस्फोटक उपकरण पाए गए”. उन्होंने कहा कि “यूक्रेनी विशेष सेवाओं” ने इस संदिग्ध रूसी नागरिक को पैसे देकर भर्ती किया था, लेकिन बम भेजने के बाद उससे संपर्क तोड़ लिया.

हालांकि यूक्रेन आमतौर पर असफल हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं करता है, लेकिन उसने अतीत में उन सैन्य अधिकारियों को निशाना बनाया है जिन्हें वह रूस के हमले के लिए जिम्मेदार मानता है. रूसी सुरक्षा बल यूक्रेन के लिए काम करने वाले संदिग्धों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, और अदालतें अक्सर पकड़े गए लोगों को देशद्रोह के आरोप में दोषी ठहराती हैं.

homeworld

जवानों के पास आया एक पैकेट, खोलते ही मच गया हड़कंप, सीधे पुतिन तक पहुंच गई बात


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!