मध्यप्रदेश

Dheerendra Shastri makes fun of Bhagwat-Ramayana by gathering people | ‘मजमा लगाकर भागवत-रामायण का मजाक उड़ाते हैं धीरेंद्र शास्त्री’: पूर्व मंत्री मुकेश नायक बोले: बागेश्वर धाम को वैदिक ज्ञान नहीं, ऐसे लोग उचक्का कहलाते हैं – Bhopal News

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र और सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयानों पर कहा- वो(धीरेंद्र शास्त्री) सनातन की बात कहां करते हैं? सनातन धर्म क

.

मजमा लगाकर धर्म ग्रंथों का मजाक उड़ाते हैं मुकेश नायक ने कहा- ना तो बागेश्वर वाले बाबा को रामचरितमानस का ज्ञान है, ना भागवत का ज्ञान है, ना वैदिक परंपराओं का ज्ञान है। वैदिक वांग्मय में ऋग्वेद, सामवेद, अथर्ववेद, स्थापत्य वेद, धनुर्वेद आयुर्वेद, गंधर्ववेद और उसके साथ शिक्षा, व्याकरण, छंद, न्याय, आरण्यक, ब्रह्मण्य, योग्य, दर्शन, कर्म मीमांसा इतने विषय हैं। क्या उनको इन सबका ज्ञान है? वह चिल्लाते भर हैं सनातन धर्म… सनातन धर्म।

कुंभ में मौतों पर शास्त्री ने कहा मोक्ष मिल गया मुकेश नायक ने कहा- अभी कुंभ में लोगों की मृत्यु हो गई उसका उपहास कर रहे थे कि इनको मोक्ष मिलेगा। तुम आ जाओ तुम्हारे पिताजी को धकेल कर मोक्ष दे देते हैं। लोगों की सहायता करने के बजाय आप उनका मजाक उड़ा रहे हो। इनको कोई ज्ञान नहीं है। आज के समय में जो धर्म का अंधानुकरण है, ये धर्म के अंधेपन के मूर्त रूप हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा- मैं बागेश्वर धाम को चुनौती देता हूं। कि वो मंच लगा लें मैं एक पूर्ण राजनैतिक व्यक्ति नहीं हूं। मौलिक रूप से आध्यात्मिक व्यक्ति हूं। सनातन धर्म संस्कृति और परंपरा से जुड़ा हुआ हूं। वो मंच लगा लें रामचरित मानस पर, भागवत, गीता पूरे वैदिक वाङ्मय पर जिस पर भी चर्चा करना हो अगर मेरी चर्चा में मेरे प्रश्नों का उन्होंने जवाब दिया तो उसी मंच पर अपना सिर मुंडवाकर मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। नहीं तो उनको अपना मुंडन करवाना पड़ेगा। राजनीतिक क्षेत्र में जो अध्यात्म की आड़ लेकर बकबक कर रहे हैं, उसको उन्हें छोड़ना पड़ेगा।

बागेश्वर धाम जाने वाले कांग्रेसियों पर कहा-वोटों के चक्कर में जा रहे कांग्रेस नेताओं के बागेश्वर धाम जाने के सवाल पर मुकेश नायक ने कहा नेता इतना दया का पात्र है, वो जैसे ही देखता है कि किसी व्यक्ति के पास भीड़भाड़ लग रही है, तो उसको लगता है ये हमारे वोट हैं। सच कहने की क्षमता उसकी खत्म हो जाती है। उस भीड़ का वो उपयोग करना चाहता है। इसी धर्मांधता से प्रेरित होकर वो भी उनके पास जा रहे हैं। उनकी भी मैं आलोचना करता हूं।

मुकेश नायक के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर पलटवार किया है। सलूजा ने नायक का वीडियो बयान शेयर करते हुए X पर लिखा- ये हैं मध्यप्रदेश कांग्रेस के ख़ुद को महाज्ञानी समझने वाले मीडिया प्रभारी। ये किस प्रकार से बागेश्वर धाम का मजाक उड़ा रहे हैं। उनके लिए कितनी आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को ये “उचक्का” कह रहे हैं। उनके और उनके पिताजी के बारे में कितनी अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। बेहद शर्मनाक, बेहद निंदनीय।

बीजेपी ने कहा- कांग्रेस का यही सनातन विरोधी चेहरा

बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने आगे लिखा- ये है कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा। संत – महात्माओं – कथा वाचकों का ये लोग किस तरह से अपमान करते हैं, यह उसका उदाहरण है। ये कांग्रेसी कभी महाकुंभ का मजाक उड़ाते हैं। कभी आस्था की डुबकी का। उससे बढ़कर ये अब संत, महात्माओं, कथावाचकों का अपमान कर रहे हैं। उन्हें उचक्का बता रहे हैं। कांग्रेस नेतृत्व ऐसे अपने मीडिया प्रभारी पर तत्काल कार्यवाही करे। उन्हें पद से हटाए। माफी मांगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक दिन पूर्व ही बयान जारी कर कहा था कि उनके मीडिया प्रभारी द्वारा कही गई सारी बातें कांग्रेस की अधिकृत बात होगी। वह कांग्रेस की अधिकृत लाइन होगी। इससे यह स्पष्ट है कि उनका यह बयान कांग्रेस का ही अधिकृत बयान है। यही पूरी कांग्रेस के विचार है…


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!