स्पोर्ट्स/फिल्मी

PBKS vs KKR Highlights: रसेल की हिटिंग पर भारी पड़ी अर्शदीप की बॉलिंग, पंजाब ने 7 रन से जीता मैच | IPL 2023 PBKS vs KKR Highlights in Hindi: Punjab Kings wins match against Kolkata Knight Riders by 7 runs DLS method

PBKS vs KKR Highlights in Hindi: पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2023 अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है जहां उन्होंने बारिश से प्रभावित मैच डीएलएस नियम के हिसाब से 7 रनों से जीत लिया।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
PBKS vs KKR Highlights


PBKS
vs
KKR
Highlights:

IPL
2023
के
मैच
नंबर
दो
में
पंजाब
किंग्स
की
टीम
ने
मोहाली
में
अपने
घरेलू
मैदान
पर
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
खिलाफ
बारिश
से
प्रभावित
मैच
7
रनों
से
जीत
(DLS
Method)
लिया
है।

पंजाब
किंग्स

ने
पहले
बैटिंग
करते
हुए
191
रन
बनाए
थे
और
जब
केकेआर
की
पारी
के
दौरान
बारिश
के
चलते
मैच
रोका
गया
तो
नाइट
राइडर्स
का
स्कोर
16
ओवर
में
7
विकेट
पर
146
रन
ही
था।


कोलकाता
की
शुरुआत
बहुत
खराब
रही

टारगेट
का
पीछा
करते
हुए
केकेआर
की
शुरुआत
काफी
घटिया
रही
क्योंकि
उन्होंने
अपने
दो
विकेट
मात्र
17
रनों
के
स्कोर
पर
गंवा
दिए।
ऐसा
माना
जा
रहा
है
था
इम्पैक्ट
प्लेयर
के
तौर
उतारे
गए
वेंकटेश
अय्यर
ओपनिंग
में
आएंगे
लेकिन
उनकी
जगह
पर
मनदीप
सिंह
आए
और
दूसरे
बल्लेबाज
थे
आईपीएल
में
डेब्यू
करने
वाले
अफगानिस्तान
के
युवा
रहमनुल्लाह
गुरबाज।
अर्शदीप
सिंह
ने
मनदीप
को
केवल
2
रनों
के
स्कोर
पर
सैम
करन
के
हाथों
कैच
आउट
करा
दिया।
इसके
बाद
4
रनों
पर
अनुकुल
रॉय
भी
आउट
हो
गए
और
पंजाब
की
टीम
पूरी
तरह
मैच
में
मजबूत
हो
गई।


इम्पैक्ट
प्लेयर
वेंकटेश
अय्यर
ने
मिडिल
ऑर्डर
संभाला

मेजबान
टीम
को
गुरबाज
के
आउट
होने
के
बाद
रेड
फ्लैग्स
दिखने
शुरू
किया।
अब
बहुत
आक्रामक
होकर
टारगेट
के
करीब
भी
नहीं
पहुंचा
जा
सकता
था।
गुरबाज
बढ़िया
खेले
लेकिन
16
गेंदों
पर
3
चौके
और
1
छक्का
लगाकर
आउट
हो
गए।
स्कोर
3
विकेट
के
नुकसान
पर
29
रन
हो
चुका
था।
लेकिन
यहीं
पर
इम्पैक्ट
प्लेयर
के
तौर
पर
उतारे
गए
वेंकटेश
ने
अपना
असर
छोड़ते
हुए
विकेट
को
संभालकर
रखा
और
पहले
कप्तान
नीतीश
राणा
के
साथ
साझेदारी
की
और
फिर
आंद्रे
रसेल
के
साथ।

IPL 2023 LSG vs DC मैच में किन 3 बॉलर को मिल सकते हैं सबसे ज्यादा विकेटIPL
2023
LSG
vs
DC
मैच
में
किन
3
बॉलर
को
मिल
सकते
हैं
सबसे
ज्यादा
विकेट


रसेल
ने
19
गेंदों
पर
35
रनों
की
पारी
खेली

नीतीश
ने
17
गेंदों
पर
24
रन
बनाए
जिनको
सिकंदर
रजा
ने
चलता
किया।
रिंकू
सिंह
ने
4
रन
बनाकर
निराश
किया
जिनका
बढ़िया
कैच
सिकंदर
रजा
ने
पकड़ा।
इसके
बाद
रसेल
और
अय्यर
के
बीच
बारिश
के
बीच
ऐसी
साझेदारी
शुरू
हो
गई
जो
केकेआर
के
लिए
बड़ी
उम्मीद
की
तरह
थी।
पर
ये
उम्मीद
भी
तब
टूट
गई
जब
रसेल
डकवर्थ
लुईस
समीकरण
में
अपनी
टीम
को
आगे
निकालने
की
कोशिश
करते
हुए
बाउंड्री
पर
रजा
के
हाथों
लपके
गए।
ये
सैम
करन
का
बड़ा
विकेट
था।
रसेल
ने
19
गेंदों
पर
35
रनों
की
धाकड़
पारी
में
3
छक्के
लगाए।


केकेआर
के
फैंस
बारिश
रुकने
की
दुआ
मना
रहे
थे

इसके
बाद
आई
शार्दुल
ठाकुर
ने
सैम
करन
की
पहली
गेंद
को
छक्के
पर
भेज
कर
साबित
कर
दिया
कि
केकेआर
अभी
हार
नहीं
मानने
वाली
है।
बारिश
के
आसार
बढ़ते
ही
जा
रहे
थे
और
15
ओवर
के
बाद
कोलकाता
की
टीम
डीएलएस
मेथड
के
अनुसार
4
रनों
से
पीछे
थी।
यहां
पर
16वें
ओवर
में
अर्शदीप
सिंह
ने
कमाल
का
काम
किया।
उन्होंने
तीसरी
गेंद
पर
अय्यर
को
आउट
कर
दिया।
वेंकटेशन
ने
28
गेंदों
पर
34
रनों
की
पारी
खेली।
जब
लगा
कि
मैच
में
अब
केकेआर
के
लिए
कुछ
खास
नहीं
बचा
है
तो
सुनील
नरेन
ने
उसी
ओवर
में
1
छक्का
लगाकर
अपनी
टीम
की
उम्मीदें
फिर
से
बांध
दी।
लेकिन
तब
तक
मैच
में
बारिश
तेज
हो
गई
और
खेल
रोक
दिया
गया।
केकेआर
की
टीम
को
तब
तक
24
गेंदों
पर
46
रन
बनाने
थे
और
तीन
विकेट
हाथ
में
थे।
लेकिन
डीएलएस
मेथड
के
अनुसार
ये
टीम
7
रनों
से
पीछे
थी।
केकेआर
के
फैंस
बारिश
रुकने
की
दुआ
मना
रहे
थे।

English summary

IPL 2023 PBKS vs KKR Highlights in Hindi: Punjab Kings wins match against Kolkata Knight Riders by 7 runs DLS method


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!