Holika Dahan in Narmadapuram today | नर्मदापुरम में 100 से ज्यादा स्थानों पर होलिका दहन: सेठानी घाट पर मनेगी फूल और गुलाल की होली – narmadapuram (hoshangabad) News

जुमेराती में काली मंदिर के सामने होलिका दहन रात में होगा।
नर्मदापुरम में आज गुरुवार को जिलेभर में होलिका दहन होगा। शहर में सेठानी घाट, जुमेराती काली मंदिर, होली चौक समेत करीब 100 स्थानों पर होलिका दहन होगा। चिन्हित स्थानों पर सुबह से ही होलिका दहन की तैयारी चली। शाम को होली का पूजन होगा। सेठानी घाट पर पूर्ण
.
इसके बाद घाट पर फूल और रंग-गुलाल उड़ाकर होली खेली जाएगी। बाजार में रंग, गुलाल, पिचकारी की दुकानें लगी है। पुष्पा, केजीएफ, सुपर मेन, छोटा भीम समेत अनेक प्रकार की पिचकारी और वाटर कैन बिकने आई है। जिसे बच्चे पसन्द कर रहे है।
भद्राकाल होने से दहन का मुहूर्त सिर्फ एक घंटा
होलिकादहन का शुभमुहूर्त 13 मार्च की रात में सिर्फ एक घंटे के लिए है। दिनभर भद्राकाल है। होलिका जलाने का शुभमुहूर्त रात 11 बजकर 26 मिनट से अर्ध रात्रि 12 बजकर 29 मिनट तक है। पूर्णिमा 2 हैं। पहली 13 मार्च को उदयातिथि में होने के कारण व्रत की है और दूसरी 14 तारीख को स्नानदान की है। इसलिए होलिका दहन 13 मार्च को ही है।
2 पूर्णिमा होने से इस बार भाईदूज 16 मार्च को है। शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक है। 13 मार्च को दिनभर भद्रा का साया है। जो सुबह 10 बजकर 35 मिनट से लेकर रात 11 बजकर 26 मिनट तक रहेगा।
Source link