30 लाख से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास किया | Laid the foundation stone of development works worth more than 30 lakhs

रायसेनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जिले में विकास यात्रा के दूसरे दिन भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुरेन्द्र पटवा ने हरसिली गांव में आयोजित कार्यक्रम में का शुभारंभ किया। विधायक पटवा के नेतृत्व में विकास यात्रा ग्राम पंचायत हरसिली से शुरू होकर चारगांव, बांसपिपरिया और तन्हवार पहुंची। ग्राम पंचायतों में आयोजित विकास कार्यक्रमों में विधायक पटवा द्वारा लगभग 30 लाख रुपए से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया। साथ ही अनेक हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया।
इस दौरान विधायक पटवा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के साथ ही भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में भी चंहुमुखी विकास के काम किए जा रहे हैं। चाहे भौगोलिक विकास की बात हो, सामाजिक समरसता की बात हो, अधोसंरचना से जुड़े विकास की बात हो हर क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है।

Source link