IPL 2023, SRH vs RR: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, पत्नी धनश्री भी हुईं इमोशनल, वीडियो वायरल | IPL 2023 Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Dhanashree Verma gets emotional video viral

IPL 2023 match SRH Vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हराकर शानदार अंदाज में आईपीएल का आगाज किया। इस मैच में बल्ले से जोस बटलर तो वहीं गेंद से युजवेंद्र चहल ने कमाल किया
Cricket
oi-Amit Kumar

SRH
vs
RR,
4th
Match,
Indian
Premier
League
2023:
आईपीएल
2023
के
चौथे
मुकाबले
में
राजस्थान
रॉयल्स
ने
दमदार
जीत
हासिल
की।
हैदराबाद
के
खिलाफ
राजस्थान
की
टीम
को
72
रनों
से
जीत
मिली।
राजस्थान
रॉयल्स
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
203
रन
का
विशाल
लक्ष्य
खड़ा
किया।
जिसके
जवाब
में
हैदराबाद
की
टीम
131
रन
ही
बना
सकी
और
72
रनों
से
मुकाबला
गंवा
बैठी।
राजस्थान
रायल्स
के
स्पिनर
युजवेंद्र
चहल
के
लिए
भी
यह
मैच
यादगार
रहा।
RCB
vs
MI:
17.5
करोड़
का
खिलाड़ी
4
गेंदों
में
ढेर,
बीच
मझधार
में
रोहित
शर्मा
की
टीम
को
छोड़ा
युजवेंद्र
चहल
ने
टी-20
में
पूरे
किए
300
विकेट
राजस्थान
के
लिए
हैदराबाद
के
खिलाफ
सबसे
अधिक
विकेट
स्पिनर
युजवेंद्र
चहल
ने
झटकने
का
काम
किया।
युजवेंद्र
चहल
ने
सबसे
अधिक
चार
विकेट
झटकने
का
काम
किया।
मयंक
अग्रवाल
का
विकेट
लेते
ही
युजवेंद्र
चहल
ने
टी20
करियर
में
अपने
300
विकेट
पूरे
कर
लिए।
चहल
की
इस
उपलब्धि
पर
उनकी
पत्नी
धनश्री
भी
बेहद
खुश
नजर
आईं।
सोशल
मीडिया
पर
उनका
वीडियो
वायरल
हो
रहा
है
जिसमें
वह
चहल
को
चीयर
करती
दिखाई
पड़
रही
हैं।
इस
दौरान
वह
काफी
इमोशनल
भी
नजर
आ
रही
हैं।
युजवेंद्र
चहल
ने
रचा
इतिहास
इस
मैच
में
युजवेंद्र
चहल
ने
अपने
टी-20
करियर
का
300वां
विकेट
लेकर
इतिहास
रचने
का
काम
किया।
भारत
की
तरफ
से
इस
फॉर्मेट
में
यह
कमाल
करने
वाले
चहल
पहले
गेंदबाज
बन
गए
हैं।
इस
फॉर्मेट
में
चहल
से
पहले
किसी
भी
भारतीय
गेंदबाज
ने
यह
कारनामा
नहीं
किया
था।
युजवेंद्र
चहल
ने
265वें
टी20
मुकाबले
में
यह
बड़ी
उपलब्धि
हासिल
की
है।
सोशल
मीडिया
पर
फैंस
लगातार
चहल
को
लेकर
अपनी
प्रतिक्रियाएं
जाहिर
कर
रहे
हैं।’
💗💗💗
pic.twitter.com/zdHh2WAzAW—
Rajasthan
Royals
(@rajasthanroyals)
April
2,
2023
राजस्थान
ने
हैदराबाद
के
खिलाफ
जीता
मैच
टॉस
हारकर
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
राजस्थान
रॉयल्स
ने
20
ओवर
में
पांच
विकेट
पर
203
रन
का
स्कोर
खड़ा
किया।
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
हैदराबाद
की
टीम
आठ
विकेट
खोकर
131
रन
ही
बना
पाई
और
72
रन
से
मुकाबला
हार
गई।
राजस्थान
के
लिए
चहल
ने
चार
और
बोल्ट
ने
दो
विकेट
झटकने
में
कामयाबी
हासिल
की।
वहीं
अब्दुल
समद
ने
हैदराबाद
के
लिए
सबसे
अधिक
72
रनों
का
योगदान
दिया।
Recommended
Video

IPL
2023:
Yuzvendra
Chahal
ने
13
करोड़
के
खिलाड़ी
को
13
रन
पर
आउट
करके
रचा
इतिहास
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Dhanashree Verma gets emotional video viral