अब देखते हैं कौन है Reels की दुनिया का बादशाह! सरकार करवा रही कंपटीशन, जीतने वाले को…

Last Updated:
Tamil Nadu reels competition: तमिलनाडु सरकार महिलाओं के कल्याण पर केंद्रित कई कंपटीशन आयोजित कर रही है. जिनमें से एक Reel Competition भी शामिल है.
(AI तस्वीर)
अगर आप क्रिएटिव हैं और अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते हैं, तो यह सुनहरा मौका है! तमिलनाडु सरकार महिलाओं के कल्याण और उनके अधिकारों को लेकर एक खास प्रतियोगिता आयोजित कर रही है. इसमें हिस्सा लेने वाले विजेताओं को खुद तमिल विकास एवं सूचना मंत्री मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करेंगे. यह प्रतियोगिता उन योजनाओं पर केंद्रित है, जो मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के नेतृत्व में महिलाओं की जिंदगी बदलने के लिए चलाई जा रही हैं.
क्या है इस प्रतियोगिता का मकसद?
इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मकसद इन सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुँचाना और महिलाओं की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करना है. सरकार चाहती है कि लोग इन योजनाओं को बेहतर ढंग से समझें और उनके फायदे को पहचानें.
कौन-कौन सी प्रतियोगिताएँ होंगी?
इस प्रतियोगिता को पाँच श्रेणियों में आयोजित किया जा रहा है. इसमें Reel प्रतियोगिता, निबंध लेखन और ड्राइंग/पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल हैं. इन प्रतियोगिताओं का विषय “सेन्थामिल नतु तमिलाचिये” रखा गया है, जिसका मतलब है – तमिलनाडु की गौरवशाली महिलाएँ.
प्रतियोगिता का मकसद है कि प्रतिभागी अपने रचनात्मक अंदाज में तमिलनाडु सरकार की महिलाओं से जुड़ी योजनाओं और उनके सशक्तिकरण को दर्शाएँ. चाहे आप वीडियो बनाने में माहिर हों, शानदार निबंध लिख सकते हों या फिर कला के जरिए अपनी बात कह सकते हों, यहाँ हर किसी के लिए कुछ न कुछ है.
कैसे करें आवेदन?
अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो आपको अपनी प्रविष्टियाँ ईमेल के जरिए भेजनी होंगी. इसके लिए ईमेल पता tndiprmhiwd2025@gmail.com दिया गया है. ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को अपनी बनाई हुई तस्वीर की साफ फोटो लेकर भेजनी होगी.
इसके अलावा, अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आप अपनी रचनाएँ #TNCelebratesHer #TNWomen #SenthamilnattuThamizhachiye जैसे हैशटैग के साथ शेयर कर सकते हैं और @tndipr को टैग कर सकते हैं.
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार क्या कर रही है?
तमिलनाडु सरकार ने महिलाओं के लिए कई अहम योजनाएँ चलाई हैं, जिनका मकसद उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और उनके अधिकारों को मजबूत करना है. इनमें से कुछ प्रमुख योजनाएँ इस प्रतियोगिता का केंद्र होंगी.
कौन सी हैं अन्य योजनाएं?
पहली योजना “विद्याल पयान” है, जिसके तहत महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है, जिससे वे बिना किसी खर्चे के कहीं भी आ-जा सकती हैं. दूसरी योजना “कलईगनर महिला अधिकार लाभ” है, जिसमें सरकार हर महीने 1 करोड़ 15 लाख महिलाओं को 1000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है, ताकि वे अपने खर्च खुद उठा सकें. वहीं, “पुदुमाइपेन” योजना उन छात्राओं के लिए बनाई गई है, जो सरकारी स्कूलों में पढ़ती हैं. इस योजना के तहत 4,97,525 छात्राओं को हर महीने 1000 रुपये की सहायता दी जाती है, जिससे वे अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकें.
March 12, 2025, 16:12 IST
Source link