Sanchi MLA demanded a new market in Madhya Pradesh budget | सांची विधायक ने मध्य प्रदेश बजट में मांगी नई मंडी: युवाओं के लिए रोजगार और बायपास समेत कई प्रस्ताव रखे – Raisen News

मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार बुधवार को अपना दूसरा बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा लगातार सातवीं बार बजट प्रस्तुत करेंगे। इस बार का बजट चार लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का होने की संभावना है।
.
सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने अपनी विधानसभा के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। इनमें नई कृषि उपज मंडी, महाविद्यालय, और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर शामिल हैं। उन्होंने पर्यटकों की सुविधा के लिए किले तक पहुंचने के लिए रोपवे की मांग भी की है। साथ ही शहर में गोपालपुर से भादनेर तक बायपास निर्माण का प्रस्ताव भी रखा है।
विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ विधायक दल की बैठक में अपने जिले और विधानसभा क्षेत्र के विकास संबंधी इन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
Source link