लोन पास होने बाद भी नहीं मिली किश्त:परेशान युवक ने की सुसाइड की कोशिश, फाइनेंस कंपनी अधिकारी बोले- पूरे दस्तावेज नहीं किए जमा

बुधवार सुबह जिला मुख्यालय की एक प्राइवेट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में एक युवक ने जहरीली दवाई का सेवन कर सुसाइड की कोशिश की। जिसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। टिमरनी के रहने वाले बलराम ने शहर के परशुराम चौक के पास एक बिल्डिंग में संचालित सुप्रीम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में मकान बनाने के लिए लोन का चार पांच महीने पहले एप्लाई किया था। जिसे बैंक ने तीन लाख 84 हजार का लोन पास कर दिया था, लेकिन उसके बाद भी उसे मकान बनाने के लिए पहली किश्त की राशि नहीं दी जा रही थी। इसी बात से परेशान होकर उसने बैंक के ऑफिस में आकर युवक ने खुदकुशी की कोशिश की। पीड़ित युवक ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने बैंक से मांगे जाने वाले सभी कागज़ात जमा करा दिए गए थे। बैंक के कर्मचारियों ने उन्हें अपने पैसों से मकान की प्लिंथ बनाने को कहा गया था जो उसके द्वारा जान पहचान के लोगों से रुपया उधार लेकर बना लिया था, लेकिन तीन महीने बाद भी बैंक वाले उसकी पहली किश्त जारी नहीं कर रहे थे। वहीं जब उसने प्लाट बेचने के लिए उधारी चुकाने को लेकर बैंक में जमा दस्तावेज वापस मांगे तो उससे पचास हजार रुपए जमा कराने को कहा गया। इसी बात से परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया। उसने कहा कि बीएम भी दो चार दिनों में किश्त डालने का बोल रहे हैं लेकिन अभी तक एक रुपया भी उनके खाते में नहीं डाला है। फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर शैतान सिंह धनगर ने बताया कि संबंधित व्यक्ति को प्लिंथ बनाने के बाद राशि डालने का बैंक के नियम अनुसार कहा गया था। साथ ही उन्हें ग्यारेंटर के लिए अपने पिता के साइन कराने के लिए कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा पिता से गारंटी पेपर पर साइन नहीं कराए गए। आज बैंक में आकर उन्होंने हंगामा कर जेब में रखी कोई जहरीली दवाई का सेवन कर लिया। जब उन्हें अस्पताल लाने का प्रयास किया गया तो वह आने को तैयार नहीं हुए, जिसके बाद हंड्रेड डायल पर फोन लगाकर उन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया है।
Source link