The gate of Bhedaghat station remained closed for hours | सवा घंटे तक बंद रहा भेड़ाघाट स्टेशन का गेट: दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी लाइन; गेटमैन को घेरा तो कहा- टेक्निकल फाल्ट से बनी स्थिति – Jabalpur News

भेड़ाघाट स्टेशन का गेट सवा घंटे तक बंद रहा।
जबलपुर के भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन के पास स्थित गेट में मंगलवार दोपहर उस दौरान लोग आक्रोशित हो गए। जब करीब सवा घंटे तक दोनों तरफ से गेट बंद रहा। गेट बंद होने के कारण दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन भी लग गई थी।
.
लोगों की नाराजगी को देखते हुए गेटमैन श्याम ने बताया कि टेक्निकल फैलियर आने के कारण यह स्थिति बनी थी। रेलवे कर्मचारी ने जैसे-तैसे गेट खोला, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हुआ।
लोगों को कहना है कि 24 घंटे में से करीब 8 से 10 घंटे यह गेट बंद रहता है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इधर, रेलवे के अधिकारियों को कहना था कि जानकारी ली जा रही है, कि भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन का गेट इतनी देर तक आखिर क्यों बंद रहा।
ट्रेन निकलने के बाद भी लगा रहा बैरियर दोपहर करीब सवा दो बजे एक ट्रेन का आने का समय हुआ, जिसके बाद गेट को बंद कर दिया गया। कुछ ही देर बाद ट्रेन निकल गई, इसके बाद भी काफी देर तक बैरियर लगा रहा, मौके पर खड़े लोगों ने जब गेट कीपर से गेट खोलने को कहा तो उसने सभी की बातों को अनसुना कर दिया।
नाराज लोगों ने गेटकीपर को घेरते हुए उसके पास पहुंचे, तब उसका कहना था कि टेक्निकल फाल्ट होने के कारण गेट नहीं खुल रहा है। करीब सवा घंटे बाद जैसे-तैसे गेट खुला, तो लोग तेजी से पटरी पार करने लगे। इस दौरान भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन में खड़ी एक मालगाड़ी भी बैक होने लगी। लोगों ने तुरंत ही गेटमैन को आवाज लगाई, जिसके बाद गेट बंद करवाया।

Source link