IPL 2025: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे ये खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का भी नाम

जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अब से कुछ ही दिन बाद शुरू होने वाला है। 22 मार्च से इसका आगाज होगा। टीमों की तैयारी तो चल ही रही है, लेकिन इसके साथ ही टेंशन भी बढ़ी हुई है। कुछ खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं। खास बात ये है कि इसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का भी नाम शामिल है। हालांकि पहले कुछ मैचों के बाद ये खिलाड़ी वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं।
हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे आईपीएल का पहला मैच
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला दूसरे दिन यानी 23 मार्च को खेलेगी। इस दिन शाम को साढ़े सात बजे से चेन्नई में सीएसके और मुंबई इंडियंस का मुकाबला होगा। लेकिन इस मैच में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं होंगे। आईपीएल 2024 में जब मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया था, तब एमआई की टीम स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई थी। इसका नतीजा ये हुआ कि कप्तान हार्दिक पांड्या को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया। चुंकि ये मुंबई इंडियंस का आखिरी मैच था, इसलिए ये सजा अब इस सीजन के पहले मैच में दी जाएगी। यानी वे पहला मैच जो चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेला जाएगा, उसमें नजर नहीं आएंगे। अब देखना ये होगा कि इस मैच में टीम की कमान कौन संभालता है। इसके लिए सूर्यकुमार यादव प्रबल दावेदार हैं, जो टी20 में टीम इंडिया की भी कप्तानी करते हैं। वहीं हो सकता है कि रोहित शर्मा को ये जिम्मेदारी दी जाए। जो इससे पहले टीम को पांच आईपीएल खिताब अपनी कप्तानी में जिता चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह अभी पूरी तरह फिट नहीं
मुंबई इंडियंस की मुश्किल ये भी है कि उसका पहला ही मैच सीएसके से है, जो काफी मजबूत टीम मानी जाती है। हार्दिक पांड्या तो इस मैच में नहींं होंगे, साथ ही जसप्रीत बुमराह के खेलने पर भी सस्पेंस है। जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद वे चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए। अब उनको लेकर क्या अपडेट है, कुछ पता नहीं है। हालांकि माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह कम से कम एक दो सप्ताह तक अपनी टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। यानी मुंबई के लिए दिक्कत ज्यादा है।
मयंक यादव को लेकर भी सस्पेंस
इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स भी एक टीम है, जो दिक्कत में है। टीम के स्पीड स्टार मयंक यादव को लेकर खबर आ रही है कि वे भी पहले कुछ मैच मिस कर सकते हैं। एलएसजी की टीम ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। लेकिन मयंक यादव अपनी चोट और फिटनेस से लगातार जूझते रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना पहला मैच 24 मार्च यानी सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी, ये मैच विशाखापत्तनम में होना है। मयंक यादव की कमर में चोट है और वे इस वक्त तेजी से ठीक हो रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी कब तक होगी, ये कहना मुश्किल है।
मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड को लेकर भी तस्वीर नहीं है साफ
इसके बाद अगर बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो उसमें मिचेल मार्श का नाम आता है। उन्हें एलएसजी ने अपने पाले में शामिल किया है, लेकिन उनकी पीठ में कुछ दिक्कत है, इसलिए वे अपनी टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे। उनकी वापसी को लेकर भी अभी तस्वीर साफ नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को इस बार आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है। लेकिन वे भी चोट के कारण अपनी टीम से बाहर हैं। उनकी वापसी कब तक होगी, कहना मुश्किल है। लेकिन इतना तो तय माना जा रहा है कि वे अपनी टीम के लिए शुरुआती कुछ मैच आईपीएल में जरूर मिस करेंगे।
यह भी पढ़ें
IPL 2025 Schedule: आईपीएल का पूरा शेड्यूल कीजिए नोट, पहले तीन दिन में चार मुकाबले