Kerala Lottery Results: आ गया लॉटरी रिजल्ट, जानिए किसे मिलेंगे 80 लाख रुपये

हाइलाइट्स
केरल में लॉटरी को कानूनी दर्जा मिला हुआ है.
राज्य में सालाना 6 बंपर ड्रॉ भी निकाले जाते हैं.
केरल में रोज करीब 90 लाख लॉटरी टिकट बिकते हैं.
नई दिल्ली. केरल सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली केरल लॉटरी (Kerala Lottery) के करूणय प्लस केएन-450 ड्रा (karunya plus Result) का रिजल्ट आ गया है. इस लॉटरी का पहला इनाम 80 लाख रुपये है. दूसरा इनाम 10 लाख रुपये का है. तीसरे नंबर पर आने वाले 12 विजेताओं को एक-एक लाख रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा 8,000, 5,000, 1,000 रुपये और 500 रुपये के कई सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाते हैं. केरल में सरकार का एक पूरा सुनियोजित ढांचा लॉटरी महकमे को संचालित करता है. केरल को लॉटरी से मोटा राजस्व मिलता है.
केरल सरकार हर हफ्ते 07 वीकली टिकट के ड्रॉ निकालती है. इनका प्राइज 75 लाख से एक करोड़ रुपए होता है. लॉटरी टिकट की कीमत 10 रुपए होती है. सालाना 6 बंपर ड्रॉ भी निकाले जाते हैं. इनमें 6 करोड़ से लेकर 25 करोड़ का टॉप प्राइज होता है. इन बंपर ड्रा के टिकट 100 रुपए से 500 रुपए तक की होती है. एक अनुमान के अनुसार केरल में रोजाना 90 लाख लॉटरी टिकट बिकते हैं.
आज ये हुए मालामाल
केरल लॉटरी के करूणय प्लस केएन-450 (Karunya Plus KN-450 today) ड्रा में आज 80 लाख रुपये का इनाम PC 769974 नंबर लॉटरी खरीदने वाले शख्स का निकला है. वहीं, 10 लाख रुपये का दूसरा इनाम PE 819290 नंबर का निकला है. लक्की ड्रॉ जीतने वाले विजेताओं को परिणाम घोषित होने के 30 दिन के भीतर लॉटरी टिकट जमा कराकर इनाम लेना होता है.
इनको मिलेंगे 1 लाख रुपये
पीए 122080 (चित्तूर), पीबी 466014 (चित्तूर), पीसी 491787 (इरिंजलकुडा), पीडी 267321 (कन्नूर), पीई 293858 (एडूर), पीएफ 605466 (वायनाड), पीजी 264917 (कन्नूर), पीएच 700135 (पलक्कड़), पीजे 148027 (अलप्पुझा), पीके 920837 (त्रिशूर), पीएल 741400 (मूवत्तुपुझा), पीएम 520301 (नेय्यात्तिंकरा).
सांत्वना पुरस्कार रु. 8,000
पीए 769974,पीबी 769974, पीडी 769974, पीई 769974, पीएफ 769974, पीजी 769974, पीएच 769974, पीजे 769974, पीके 769974, पीएल 769974,पीएम 769974.
चौथा पुरस्कार रु. 5,000
0627 0664 1226 1545 2746 3016 3438 5500 6166 6255 6575 6666 7164 7988 8020 8136 9900 9951
5वां पुरस्कार रु.1,000
0136 0659 0945 1205 1578 1806 1927 2399 2979 2979 3101 4450 4636 4962 5539 5759 5777 5860 5897 6254 6560 6659 7115 7115 7115 7115 7115 7115 7115 7115 7115 7115 7115 7115 7115 7115 7115 7115 7115 7157.
छठा पुरस्कार रु. 500
6597 6964 7055 7069 7123 7139 7168 7232 7310 7380 7439 7516 7608 7761 7987 8036 8699 8796 8976 9008 9084 9312 9312 9312 9312 9312 9312 9312.
(Disclaimer: लॉटरी में वित्तीय जोखिम है और इसकी लत लग सकती है. News18 किसी भी तरीके से लॉटरी खेलने के लिए प्रेरित नहीं करता है. लॉटरी में पैसा लगाने पर आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Kerala Lottery Result, Lottery, Lottery Results, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 18:25 IST
Source link