नवागत एएसपी विदिता डागर ने संभाला पदभार: आगामी त्योहारों के मद्दे नजर ASP के नेतृत्व में शहर में निकाला फ्लैग मार्च

छतरपुर। पिछले दिनों छतरपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाई गईं आईपीएस विदिता डागर ने सोमवार को पदभार संभाला। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें जिले के स्थिति बताई।

वहीं विदिता डागर ने मीडिया से बात करते हुए जिले को अपराध मुक्त बनाने का प्रयास करने, लंबित पड़े मामलों का शीघ्र खुलासा करने और जिले में कानून व्यवस्था कायम करने को अपनी प्राथमिकता बताया। एसपी के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने भी उनसे मुलाकात कर उनका स्वागत किया।
आगामी त्योहारों के मद्दे नजर नवागत ASP विदिता डागर के नेतृत्व में शहर में निकाला फ्लैग मार्च
मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता डागर के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा, रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद दांगी, थाना सिविल लाइन प्रभारी वाल्मीकि चौबे, थाना यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत, महिला थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री थाना ओरछा रोड प्रभारी उप निरीक्षक दीपक यादव द्वारा छतरपुर मुख्यालय के थाना कोतवाली, सिविल लाइन, यातायात, महिला थाना, अजाक थाना, पुलिस लाइन का बल, सशस्त्र बल के साथ छतरपुर नगर में पैदल भ्रमण किया गया। पैदल भ्रमण फवारा चौक से प्रारंभ होकर हटवारा, गांधी चौक से होते हुए महल, नया मोहल्ला चौराहा, पुलिस लाइन तथा रोड पेट्रोलिंग पन्ना नाका, रेलवे स्टेशन छत्रसाल चौराहा, देरी तिगड्डा, वापस पठापुर रोड, बस स्टैंड तक हुई।
इसी प्रकार जिले के समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा क्षेत्र में पैदल भ्रमण एवं रोड पेट्रोलिंग की गई। भ्रमण के दौरान नगर एवं ग्राम वासियों से जन संवाद किया गया।