The flirt first teased me and then broke off my engagement | मनचले ने पहले छेड़ा फिर सगाई तुड़वा दी: एक बार फोटो-वीडियो किए डिलीट पर दूसरी बार फिर तुड़वा दी शादी – Gwalior News

ग्वालियर में मामा के घर रहने आई युवती से एक मनचले ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की और उसके फोटो, वीडियो बना लिए। जब युवती की सगाई हुई तो मनचले ने उसके होने वाले मंगेतर को उसके फोटो सेंड कर सगाई तुड़वा दी। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव की है।
.
तो उसने फोटो डिलीट कर दिए। साथ ही वादा किया कि वह उसे परेशान नहीं करेगा। इसके बाद अब जब उसकी सगाई हुई तो आरोपी ने फिर से उसके फोटो उसके मंगेतर को भेज कर रिश्ता तुड़वा दिया। पीड़ित परिवार ने अब मामले की शिकायत पुलिस से की है।
ग्वालियर के डबरा पिछोर निवासी 24 वर्षीय युवती ने शिकायत की है कि उसके मामा का घर महलगांव में है। तीन से चार साल पहले वह अपने मामा के घर रहने आई थी। यहां घर पर एक दिन वह अकेली थी, तभी पड़ोस में रहने वाला सोहिल खान आया और उससे छेड़छाड़ कर उसके अश्लील फोटो बना लिए थे। इसके बाद वह वापस चली गई और एक साल पहले उसकी सगाई हुई तो सोहिल ने उसके फोटो और वीडियो उसके होने वाले मंगेतर को भेज दिए, जिससे उसकी सगाई टूट गई। इसका पता जब युवती और उसके परिजन को चला तो वह आरोपी के घर पहुंचे और शिकायत की। इस पर आरोपी ने उनसे वादा किया कि वह अब युवती को परेशान नहीं करेगा और उसके फोटो-वीडियो डीलिट कर दिए। अब फिर किए वायरल कुछ समय पूर्व परिजन ने उसकी सगाई दोबारा तय की तो आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जिससे उसकी फिर से सगाई टूट गई। मामले का पता चलते ही युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना इस मामले में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि युवती से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Source link