Fagotsav of Kayastha Mahasabha in Indore | इंदौर में कायस्थ महासभा का फागोत्सव: सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा गार्डन, महिलाओं को किया गया सम्मानित – Indore News

इंदौर के एक गार्डन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की इंदौर शाखा ने फाग उत्सव और महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मीरा निगम और अंबेश श्रीवास्तव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
.
जिला अध्यक्ष राकेश के. श्रीवास्तव ने अतिथियों का गुलाल से स्वागत किया। भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना के बाद रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।
बच्चों ने दी प्रस्तुति
बच्चों में आराध्या श्रीवास्तव, अवनीश, अभिराज और अरनव श्रीवास्तव ने प्रस्तुतियां दीं। ब्रजेश श्रीवास्तव, सीमा भटनागर समेत कई कलाकारों ने गायन प्रस्तुत किया। कविता अरगल, वर्षा श्रीवास्तव सहित अन्य कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर शीला श्रीवास्तव, सुषमा सिन्हा, आरती खरे, डॉ. सुनीता श्रीवास्तव, शशि खरे, यशोधरा भटनागर और रीमा श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।

होली मिलन में झूमे लोग
कार्यक्रम में लकी तंबोला का आयोजन रश्मि श्रीवास्तव और अंजू निगम ने किया। अतिथियों को ठंडाई, गुजिया सहित पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीनू श्रीवास्तव ने वार्षिक कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में महिलाओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश श्रीवास्तव ने किया। डॉक्टर के.एन. श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव समेत समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह का समापन महिला प्रकोष्ठ सचिव अंजू निगम के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
Source link