Manipur Violence: दोलाईथाबी में सेना पर हमला, फायरिंग में असम राइफल्स का जवान घायल

नई दिल्ली. मणिपुर में मैतेई समुदाय को ST का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में हिंसा प्रदर्शन हुआ. इस बीच यहां से कई लोग को रेस्क्यू किया गया. इस बीच बुधवार को सेना पर लोगों ने अटैक कर दिया. मणिपुर के दोलाईथाबी (Dolaithabi) में सेना के कॉलम पर फायरिंग की गई. घटना में असम रायफल्स का एक जवान घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 11 बजे जवानों की टीम एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी.
ऑपरेशन के दौरान अज्ञात हथियारबंद लोगों ने सेना के कॉलम पर कुछ राउंड फायरिंग की. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल घायल जवान को हेलीकॉप्टर के जरिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assam Rifles, Indian army, Manipur, Violence
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 18:11 IST
Source link