‘I was prevented from speaking against the RSS in Gujarat’ | ‘मुझे गुजरात में RSS के खिलाफ बोलने से रोका गया’: राहुल गांधी के बयान पर दिग्विजय सिंह ने लिखा- संघ हिंदुओं को गुमराह करता है – Bhopal News

शनिवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस के अंदर मौजूद लोगों के बारे में बात करते हुए कहा- कि कुछ लोग कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखते हैं। जबकि कुछ बीजेपी से जुड़े हुए हैं। राहुल गांधी
.
संघ हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता। वह केवल धर्म के नाम से हिंदुओं को गुमराह कर उनका शोषण करता है।’ उन्होंने कहा, ‘हिंदुओं के धर्मगुरु शंकराचार्य जी की हजारों वर्षों की स्थापित परंपरा है। वह आज भी कायम है। उनमें से कौन से शंकराचार्य जी हैं जो आज भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के समर्थक हैं? बीजेपी शोषक तत्वों का समूह है। जिसका एक मात्र उद्देश्य है। लोगों को धर्म के नाम पर लूट कर सत्ता हासिल करना।
राहुल गांधी ने कहा था- नेताओं को जनता से जुड़ने की जरूरत है
शनिवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर लीडर राहुल गांधी ने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि, कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं हैं। कांग्रेस में बब्बर शेर हैं लेकिन शेरों के पीछे चेन लगी है, बंधे हुए हैं। आधे बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। राहुल ने कहा, ‘नेताओं को जनता से जुड़ने की जरूरत है। हमने भारत जोड़ो यात्रा में ये कर दिखाया है। हमारे नेताओं को जनता के पास जाने की जरूरत है।’ राहुल ने कहा, ‘अगर हमें सख्त कार्रवाई करनी पड़े, 30-40 लोगों को निकालना पड़े तो निकाल देना चाहिए।’
जयवर्धन बोले- राहुल गांधी ने की हर शिकायत पर कार्रवाई”
दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा- जहां तक मुझे पता है जिन -जिन लोगों की शिकायत राहुल गांधी तक पहुंची है। उन पर राहुल जी ने कार्रवाई करवाई भी है। एक-एक कांग्रेस का नेता कार्यकर्ता मप्र में पूर्ण रूप से कांग्रेस के साथ है।

बीजेपी विधायक बोले- राहुल के ऐसे बयानों के कारण कांग्रेस डूब रही
राहुल गांधी के बयान और दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर खिलचीपुर से बीजेपी विधायक हजारीलाल दांगी ने कहा- राहुल गांधी पार्टी के पक्ष में नहीं, पार्टी के खिलाफ कई बार ऐसे स्टेटमेंट दे चुके हैं। उनके ऐसे स्टेटमेंट की वजह से ही कांग्रेस पार्टी दिन प्रतिदिन डूबती जा रही है और ये अच्छा रहेगा, तब तक पूरी पार्टी का सत्यानाश करके पार्टी को डूबा देगा। बीजेपी को फायदा होगा।

Source link