मध्यप्रदेश
Faag festival today in Shri Khatu Shyam temple | श्री खाटू श्याम मंदिर में आज फाग महोत्सव – Ujjain News

उज्जैन | रंगों के पर्व होली की शुरूआत नगर में धीरे-धीरे फाग महोत्सव के रूप में शुरू हो गई है। इसी क्रम में भैरवगढ़ ब्रिज के पास स्थित खाटू श्याम मंदिर में सोमवार से फाग महोत्सव मनाया जाएगा।
.
मंदिर की अधिष्ठित गुरुमाता अंजनी सखी (नीतू दीदी) ने बताया प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भीं सुबह 11 बजे से निशान यात्रा पीपलीनाका से निकाली जाएगी जो मंदिर पहुंचेगी। शाम 6 बजे मंदिर प्रांगण में भजन संध्या होगी। इस दौरान भंडारा भी होगा।
Source link