लाखों रुपए के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन, वन विकास निगम के अध्यक्ष रहे उपस्थित | Bhoomipujan of development works worth lakhs of rupees was done, the chairman of Forest Development Corporation was present

- Hindi News
- Local
- Mp
- Alirajpur
- Bhoomipujan Of Development Works Worth Lakhs Of Rupees Was Done, The Chairman Of Forest Development Corporation Was Present
आलीराजपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास यात्रा के दौरान जिले के भाजपा नेता को प्रशासनिक अधिकारी सरकार की योजनाओं का बखान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में उदयगढ विकासखंड में विभिन्न ग्रामों में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कार्य हुआ। विकास यात्रा में विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रमों में मप्र वन विकास निगम के अध्यक्ष माधोसिंह डावर उपस्थित हुए।
कार्यक्रमों में ग्राम हरदासपुर में 5.77 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन और 14 लाख रुपए की लागत से निर्मित रिंगबंड पुलिया निर्माण का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत सागोटा में 30.20 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले निस्तार तालाब और 3.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सार्वजनिक स्वच्छता परिसर अगोनी का भूमिपूजन किया।
ग्राम पंचायत छोटा इटारा में 8.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले निस्तार तालाब का भूमिपूजन और 4.16 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले आरएमएस निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत बड़ा इटारा में 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित पुलिया निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत कालूवाट में 4.93 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन और 14.96 लाख रू. की लागत से निर्मित सुदूर संपर्क सडक निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
ग्राम पंचायत टोकरिया झिरण 38.33 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले निस्तार तालाब, 49.46 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले निस्तार तालाब, 8.20 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन और 10.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्टाॅप डैम, 10.49 लाख रुपए की लागत से पुलिया निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

Source link