देश/विदेश

दिल्‍लीवालों संडे को घर में ही करें मौज-मस्‍ती, बाहर निकले तो मुसीबत ही मुसीबत, सड़कों पर होंगे 35000 लोग – delhi traffic advisory for sunday 20 october 2024 half marathon 35000 participant route diversion

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी होने के नाते दिल्‍ली में अक्‍सर हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है. इसके अलावा पर्व-त्‍योहार से जुड़े कार्यक्रम भी होते हैं. इससे महानगर की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था भी प्रभावित होती है. दशहरा के बाद एक बार फिर से दिल्‍ली में ट्रैफिक सिस्‍टम प्रभावित होने वाला है. इसको लेकर दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवायजरी जारी की गई है. रविवार यानी 20 अक्‍टूबर को लोगों को ऐसे रूट से न जाने की सलाह दी गई है, ताकि उन्‍हें परेशानियों का सामना न करना पड़े. कुछ रूट पर ट्रैफिक को रेग्‍युलेट भी किया जाएगा. अहले सुबह से 11 बजे दिन तक ट्रैफिक व्‍यवस्‍था के प्रभावित होने की बात कही गई है. तकरीबन 6 बजे तक आवाजाही में लोगों को समस्‍याओं का सामना करना पड़ेगा.

दरअसल, रविवार को दिल्‍ली में हाफ मैराथन का आयोजना होने वाला है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवायजरी में कहा गया है कि इसके चलते दक्षिण और सेंट्रल दिल्‍ली में ट्रैफिक व्‍यवस्‍था प्रभावित रहेगी. हाफ मैराथन में 35 हजार से ज्‍यादा लोग हिस्‍सा लेंगे. मतलब हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर होंगे. हाफ मैराथन ओपन और पुलिस कप सुबह 4:45 बजे जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम से शुरू होगी. इसमें हिस्‍सा लेने वाले लोग 21.09 किलोमीटर तक की दौड़ लगाएंगे. इसके अलावा इलीट एथलीट मेन एंड वुमेन (इंडियन एंड इंटरनेशनल) हाफ मैराथन की शुरुआत सुबह 6:50 बजे जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम से ही होगी. एडवायजरी में आगे कहा गया है कि ओपन 10 किलोमीटर की दौड़ सुबह 7:30 बजे संसद मार्ग पर स्थित जीवन दीप बिल्डिंग से शुरू होगी.

दिल्‍लीवालों को क्‍या हो गया…बढ़ रहा खतरनाक ट्रेंड, नहीं संभले तो जिंदगी तबाह होनी तय, सबसे बड़ा बैरी कौन?

सुबह 4:45 से 11 बजे तक ट्रैफिक व्‍यवस्‍था प्रभावित
हाफ मैराथन को देखते हुए संबंधित इलाकों में ट्रैफिक मूवमेंट सुबह 4:45 बजे से 11 बजे तक प्रभावित रहेगा. हालांकि, इमरजेंसी वाहनों के लिए इस दौरान विशेष व्‍यवस्‍था की जाएगी. प्रभावित रूट पर पड़ने वाले जंक्‍शन पर वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी. हालांकि, यह लोकेशन और पार्टिशिपेंट की संख्‍या पर निर्भर करेगा. हाफ मैराथन के दौरान इन इलाकों से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने आमलोगों से संबंधित रूट से बचने की सलाह दी है, ताकि उन्‍हें परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ट्रैफिक डायवर्जन
दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवायजरी में रूट डायवर्जन की भी बात कही गई है. एडवायजरी के अनुसार, जरूरत पड़ने पर फोर्थ एवेन्‍यू-भीष्‍म पितामह मार्ग जंक्‍शन (सेवा नगर फ्लाईओवर), कोटला ट्रैफिक सिग्‍नल, सेवा नगर ट्रैफिक सिग्‍नल, जोर बाग कॉलोनी रोड, अरबिंदो मार्ग-लोधी रोड जंक्‍शन, सुब्रमण्‍यम भारती मार्ग-मैक्‍स मूलर मार्ग जंक्‍शन, लाला लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड-भैरों रोड जंक्‍शन, मान सिंह रोड राउंड अबाउट, जनपथ-मौलाा आजाद रोड जंक्‍शन, गुरुद्वारा रकाबगंज राउंड अबाउट, संसद मार्ग-आउटर सर्किल जंक्‍शन और तिलक मार्ग-सी हेक्‍सागन जंक्‍शन पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है.

Tags: Delhi news, Delhi Traffic Advisory


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!