दरभंगा का यह शख्स आज अमेरिका, दुबई से लेकर कनाडा तक कर रहा मखाने की सप्लाई

Last Updated:
Makhana Farming : दरभंगा के किसान मंगल प्रदीप ने मखाने की खेती से विदेशों में सफलता पाई है. उन्होंने 2020 में नंदिनी मखाना स्टार्टअप शुरू किया और अब अमेरिका, दुबई, कनाडा में सप्लाई कर रहे हैं.
Darbhanga
हाइलाइट्स
- मंगल प्रदीप ने 2020 में नंदिनी मखाना स्टार्टअप शुरू किया
- दरभंगा से मखाने की सप्लाई अमेरिका, दुबई, कनाडा तक हो रही है
- मखाने की प्रोसेसिंग में रोस्टेड मखाना, चॉकलेट, बिस्किट शामिल हैं
दरभंगा : एक समय था जब मखाने को लेकर किसान काफी चिंतित हुआ करते थे क्योंकि दरभंगा से बाहर इसकी ज्यादा डिमांड नहीं था. लोगों को इसकी औषधि गुणों के बारे में उतनी जानकारी नहीं थी. लेकिन आज के समय में दरभंगा के किसान विदेश में भी मखाने की सप्लाई कर रहे हैं और वहां से मालामाल हो रहे हैं. आज ऐसे ही एक किसान के बारे में हम आपको बताएंगे जो अमेरिका, दुबई और कनाडा में मखाने की सप्लाई कर रहे हैं.
दरअसल, दरभंगा जिले के खराजपुर निवासी मंगल प्रदीप बेंगलुरु में अच्छी खासी पैकेज वाली नौकरी कर रहे थे लेकिन मखाने की मार्केटिंग को समय के साथ भाप कर प्राइवेट नौकरी छोड़ गांव चले आए और यहां से फिर मखाने का व्यापार शुरू कर दिया.
कनाड़ा से दुबई तक हो रही सप्लाई
मंगल प्रदीप बताते हैं कि 2020 में नंदिनी मखाना के नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया जिसमें हमने 2000 किसानों के साथ सबसे पहले तो हमने खेती शुरू की और आज हम प्रोसेसिंग भी कर रहे हैं जिसमें रोस्टेड मखाना, चॉकलेट, बिस्किट और खीर यह तमाम चीज बना रहे हैं. एक समय था जब मखाना के बारे में लोग नहीं जानते थे कोरोना के बाद लोगों को इसकी गुणवत्ता समझ में आई और इसके डिमांड पूरे विश्व में हुई.
अभी खेत से प्रोसेसिंग करने के बाद अमेरिका, यूके, दुबई, कनाडा जैसे देशों में भी सप्लाई करना शुरू कर दिया है और वहां से भी इतनी डिमांड आ रही है कि सप्लाई अभी भी कम पड़ रही है. इसको अभी और पढ़ने की भी जरूरत है इस वर्ष आपने देखा होगा बजट में भी इसकी घोषणा हुई है. मखाना बोर्ड की भी बात कही गई है जिससे किसानों को और उद्यमियों को काफी फायदा मिलेगा.
Darbhanga,Bihar
March 09, 2025, 16:13 IST
Source link