CM will come to Jhabua and Barwani today | झाबुआ और बड़वानी में आज आएंगे सीएम: झाबुआ में भील महासम्मेलन को संबोधित करेंगे, बड़वानी में भगोरिया मेले में शामिल होंगे – alirajpur News

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज झाबुआ और बड़वानी का दौरा करेंगे। झाबुआ में वे दोपहर 12:30 बजे गोपालपुर हवाई पट्टी पर हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले कार से दिलीप क्लब जाएंगे। वहां से पैदल चलकर भगोरिया गैर में हिस्सा लेंगे। इसके
.
प्रशासन ने सीएम की यात्रा को देखते हुए कई इंतजाम किए हैं। हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक के सभी स्पीड ब्रेकर हटा दिए गए हैं। यह काफिले की सुविधा के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री की वापसी तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत बस स्टैंड की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है। इससे व्यापारियों में नाराजगी है। भगोरिया के दौरान उन्हें अच्छी कमाई की उम्मीद थी। दोपहर 1:25 बजे सीएम बड़वानी जिले के पानसेमल के लिए रवाना होंगे।
Source link