आधार कार्ड से हुई पहचान, पोस्टमार्टम से पता चलेगा मौत का कारण

परिजनों में शव को देख कोहराम मच गया।
फतेहपुर में एक युवक का शव नहर पुलिया के पास पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आधार कार्ड के माध्यम से परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।
जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरागढ़ीवा नहर पुलिया के पास सुबह शौच को खेत गए ग्रामीणों ने युवक का शव पड़ा देखा तो मौके पर भीड़ लग गई। किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के जेब में मिले आधार कार्ड के माध्यम से जानकारी की तो मृतक युवक पास के गांव का रहना वाला महेश पुत्र बिहारीलाल 32 वर्ष निवासी गयासपुर के रूप हुई।

मौके पर शव की सूचना पर मौके पर भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को जानकारी दी तो मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देखकर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाई में जुट गई।
थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने सूचना दिया कि एक युवक का शव नहर के पास पड़ा है। मौके पर पहुंचा तो युवक का शरीर जकड़ा हुआ था जिससे यह लग रहा था कि ठंड से मौत हुई। फिर भी शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। परिजनों ने अभी किसी के खिलाफ कोई तहरीर नही दी है।