मध्यप्रदेश
satna Congress protests against the statement of Minister Prahlad Patel | मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर कांग्रेस का विरोध: सतना में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांगा इस्तीफा – Satna News

सतना में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया।
.
कार्यकर्ताओं ने मंत्री और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मंत्री के बयान की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम राहुल सिलाड़िया को मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग का ज्ञापन सौंपा।
इससे पहले 6 मार्च को कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर भी विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन में पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष मकसूद अहमद, ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, उर्मिला त्रिपाठी और डॉ रश्मि पटेल सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Source link