महिला अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए रतलाम पुलिस आयोजित करेगी मैराथन दौड़, शामिल होने के लिए करें ऑनलाइन पंजीयन | Marathon race will be held in Ratlam on August 6

[ad_1]
रतलामएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रतलाम पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान मैं हूं अभिमन्यु के दूसरे चरण के अंतर्गत 6 अगस्त रविवार सुबह रतलाम शहर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। आम लोगों में महिला अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार दिनांक 06 अगस्त 2023 को प्रातः 08 बजे पोलोग्राउंड रतलाम से शुरू होगा । दौड़ पोलोग्राउंड रतलाम से प्रारंभ होकर, कोर्ट तिराहा, छत्री पुल, नगर निगम तिराहा, आरोग्यम हॉस्पिटल, जेल रोड, लोकेंद्र टाकीज तिराहा, न्यू रोड, दो बत्ती चौराहा, महाराजा रतन सिंह चौराहा, स्टेशन रोड थाना होते हुए पोलोग्राउंड पर समाप्त होगी।
मैराथन दौड़ में सभी आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष भाग ले सकेंगे। मैराथन दौड़ के सभी आयु वर्ग के विजेताओं को रतलाम पुलिस द्वारा सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया जाएगा।
जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा रतलाम जिले की समस्त जनता से महिला अपराधो के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास में रतलाम पुलिस का सहयोगी बनकर मैं अभिमन्यु अभियान के तहत आयोजित की जा रही मैराथन दौड़ का हिस्सा बनने का अनुरोध किया गया है। मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए रतलाम पुलिस द्वारा ऑनलाइन पंजीयन हेतु लिंक जारी की गई है। https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdtr80FdEZBI92kTqNQMddjvfh8MWC-ZB-R-AloTJLf319agQ/viewform?usp=sf_link इस लिंक को ओपन कर अपनी सामान्य जानकारी भरकर प्रतिभागी पंजीयन कर सकेंगे।
Source link