ढाका में हिज्ब-उत-तहरीर की रैली, पुलिस के साथ हिंसक झड़प.

Last Updated:
हिज्ब-उत-तहरीर ने बांग्लादेश में ढाका में रैली कर बवाल मचाया. पुलिस से हिंसक झड़प हुई और कई गिरफ्तार हुए. यह संगठन भारत और बांग्लादेश में बैन है.
हिज्ब उत-तहरीर के आतंकियों ने बांग्लादेश में मचाया बवाल. (Photo_reuters)
हाइलाइट्स
- हिज्ब-उत-तहरीर ने 2009 के बाद पहली बार ढाका में रैली कर बवाल मचाया.
- सुरक्षाबलों पर जमकर पथराव, पुलिस से हिंसक झड़प में कई गिरफ्तार हुए.
- भारत और बांग्लादेश में हिज्ब-उत-तहरीर पर बैन है. यह आतंकी गतिविधियों में शामिल.
भारत को दर्द देने वाले, आतंकियों को हमला करने के लिए धन मुहैया करने वाले इस्लामी कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर ने अब बांग्लादेश में उत्पात मचाया है. बैन होने के बावजूद हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb-ut-Tahrir) ने शुक्रवार को ढाका में खुलेआम रैली की, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो जमकर पत्थर बरसाए. ढाका में इसे लेकर बवाल मचा हुआ था.
हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb-ut-Tahrir) एक अंतरराष्ट्रीय इस्लामी कट्टरपंथी संगठन है, जिसकी स्थापना 1953 में यरुशलम में हुई थी. यह मुस्लिमों को एकजुट करना चाहता है और पूरी दुनिया में शरिया कानून लागू करना चाहता है. इसकी गतिविधियों की वजह से भारत ही नहीं, बांग्लादेश में भी इस पर बैन लगा हुआ है. लेकिन 2009 के बाद शुक्रवार को पहली बार इस संगठन के सदस्यों ने ढाका में खुलेआम रैली की. खिलाफत मार्च निकाला. संगठन के हजारों सदस्य बैतुल मुकर्रम राष्ट्रीय मस्जिद के बाहर जमा हुए. सरकार को चुनौती देने की बात कही.

ढाका की सड़कों पर उतरे हजारों की संख्या में आतंकी. (Photo_reuters)
कई गिरफ्तार
जब पुलिस-प्रशासन ने इसे रोकने की कोशिश की तो हिंसक झड़प हुई. ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. ग्रेनेड दागे. फायरिंग तक की. जवाब में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद तो पुलिस ने भी जमकर तांडव मचाया. इससे स्थिति और बिगड़ गई, जिसके कारण कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया.
भारत में भी बैन
भारत में भी यह संगठन आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाया गया है. फरवरी 2025 में एनआईए ने तमिलनाडु में हिज्ब-उत-तहरीर के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इन पर आरोप है कि वे कट्टरपंथी विचारधारा का प्रचार कर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने और इस्लामी खिलाफत लागू करने की योजना बना रहे थे. ऐसे ही खतरों को देखते हुए भारत सरकार ने हिज्ब-उत-तहरीर को आतंकी संगठन घोषित करते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया है. गृह मंत्रालय ने कहा कि यह संगठन भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है.
March 07, 2025, 16:45 IST
Source link