There is no chance of admission in first class in Kendriya Vidyalaya | केंद्रीय विद्यालय में फर्स्ट क्लास में एडमिशन का मौका: प्रवेश के लिए 6 साल उम्र होना जरूरी, 21 मार्च तक होंगे रजिस्ट्रेशन – narmadapuram (hoshangabad) News

केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 व बाल वाटिका (चयनित विद्यालय) में प्रवेश के लिए 7 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। सुबह 10 से रात 10 बजे तक आवेदन होंगे। जिसकी आखिरी तारीख 21 मार्च रहेगी। इसके लिए केवी वेवसाइड (https://kvsang
.
बालवाटिका में भी एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी
कक्षा 1 के लिए (https://kvsonlinead mission.kvs.gov.in) पर किए जा सकते हैं। इसके अलावा एडमिशन से संबंधित जानकारी केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट पर जाकर ली जा सकती है। बालवाटिका में भी एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। बालवाटिका 1 में पंजीयन के लिए भी कक्षा 1 की तरह ही पंजीयन होंगे। इसमें पंजीयन के लिए वेबसाइट (https://balvatika.k vs.gov.in) पर किया जा सकेगा।
ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी
बाकी कक्षा 2 से कक्षा 12 (कक्षा 11 को छोड़कर) में एडमिशन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होगी। यह 11 अप्रैल तक चलेगी। इन कक्षाओं में जगह खाली होने पर ही एडमिशन होगा। इनमें एडमिशन के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इनमें प्रवेश के लिए जानकारी विद्यालय को वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
नर्मदापुरम जिले में 5 केंद्रीय विद्यालय
नर्मदापुरम जिले में 5 केंद्रीय विद्यालय है। जिसमें केंद्रीय विद्यालय नर्मदापुरम, सिवनी मालवा, पचमढ़ी में एक-एक है। इटारसी में केवि फर्स्ट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, केवि सेकेंड सीपीई इटारसी है।
Source link