मध्यप्रदेश
Bike collides with divider railing: Two brothers die tragically as grill enters chest, two injured | शिवपुरी में डिवाइडर की रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार बाइक: दो भाइयों के छाती से आरपार हुई ग्रिल, मौके पर ही मौत, दो घायल – Shivpuri News

शिवपुरी4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र के बालाजी धाम मंदिर के सामने थीम रोड़ पर शुक्रवार रात लगभग साढ़े नौ बजे एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर की रेलिंग से टकरा गई। इस घटना में बाइक सवार दो ममेरे भाइयों की छाती से लोहे की ग्रिल आर-पार हो गई। जिससे उन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य बाइक सवार इस हादसे में घायल हो गए। जिनमें से एक का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
जानकारी के मुताबिक चिटोरी गांव निवासी पवन जाटव पुत्र मदनलाल
Source link