देश/विदेश

यूक्रेन का रूस पर जोरदार पलटवार, सैकड़ों ड्रोन से किया कई शहरों पर हमला, मॉस्को पर मंडराया खतरा

मॉस्को. रूस के बड़े पैमाने पर किए गए हवाई हमलों के जवाब में यूक्रेन ने आज रात और तड़के रूस के कई शहरों पर जोरदार जवाबी हमला करने की कोशिश की है. वहीं रूस ने कहा कि उसने यूक्रेन द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए ड्रोन हमलों को विफल कर दिया है. रूस ने 150 से अधिक ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है. रूस ने रविवार को कहा कि उसने राजधानी मॉस्को के ऊपर यूक्रेन के 2 ड्रोन को मार गिराया. इसके साथ ही 15 इलाकों में यूक्रेन के 158 ड्रोन को रोका और मार गिराया गया.

मीडिया की रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि यूक्रेन के हमले के दौरान शहर के पास एक कोयला से चलने वाले बिजलीघर और शहर की सीमा के भीतर एक तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया गया था. रूस के एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि तीन ड्रोनों ने काशीरा कोयला आधारित बिजली स्टेशन पर हमला करने की कोशिश की. इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ. ग्राहकों को अभी भी सही ढंग से बिजली की सप्लाई की जा रही है.

मॉस्को भी निशाने पर
वहीं रूसी समाचार एजेंसियों ने कपोतन्या में मास्को तेल रिफाइनरी में आग लगने की भी सूचना दी. रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक कुल 122 ड्रोनों को कुर्स्क, ब्रांस्क, वोरोनिश और बेलगोरोड के क्षेत्रों में बेअसर कर दिया गया. ये सभी इलाके यूक्रेन के साथ सीमा साझा करते हैं. बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि बेलगोरोड में तीन आवासीय भवनों के शीशे टूट गए हैं. यह ड्रोन हमला यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर सबसे बड़े हमलों में से एक के बाद हुआ है, जिसमें 200 से अधिक रूसी ड्रोन और मिसाइल शामिल थे.

यूक्रेन के हौसले बुलंद, रूस में और भीतर तक हमले को तैयार, जेलेंस्की मांग रहे अमेरिका से मंजूरी

यूक्रेन का बड़ा हमला
फरवरी 2022 में यूक्रेन में रूस के हमले की शुरुआत के बाद से, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है. इस बीच बुधवार को यूक्रेनी ड्रोनों ने दक्षिण-पश्चिम रूस के रोस्तोव इलाके और उत्तरी किरोव इलाके में दो ईंधन डिपो पर हमला किया. जिससे उनमें आग लग गई. इससे पहले यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क इलाके में एक हमला शुरू किया, जबकि रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन में लगातार आगे बढ़ रही है.

Tags: Russia ukraine war, Ukraine, Ukraine News, Ukraine war


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!