Prostitution is going on under the guise of a spa center | असम की युवती को जबलपुर में स्पा सेंटर से निकाला: संचालक पर आरोप लगाते बोली- यहां चल रहा देह व्यापार; नौकरी की सैलरी भी नहीं दी – Jabalpur News

असम के गुवाहटी की रहने वाली एक युवती ने खुलासा किया है कि जबलपुर के अधिकांश स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर देह व्यापार चल रहा है। यहां बड़े-बड़े लोग आते हैं और पैसा खर्च करके मसाज के नाम पर कई घंटे बिताते हैं। जब भी पुलिस कार्रवाई के लिए आती है, तो
.
युवती का कहना है कि बीते एक साल के दौरान उसने आधा दर्जन से अधिक स्पा सेंटरों में काम किया है। वहां की लड़कियां उससे कहती थीं, “दीदी, हम यहां फंस गए हैं, हमें यहां से ले चलो।”
बुधवार की रात, 30 वर्षीय इस युवती ने ओमती थाने में एक स्पा सेंटर के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने स्पा सेंटर को वैध करार देते हुए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
पीड़ित युवती जिसकी स्पा सेंटर मालिक ने सैलरी नहीं दी।
स्पा सेंटर के मालिक ने नहीं दी सैलरी
नॉर्थ ईस्ट, असम की रहने वाली इस युवती ने बताया कि स्पा सेंटरों में काम करने वाली अधिकतर लड़कियां मजबूरी में फंसी हुई हैं। उसने बताया कि स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। उसका कहना है कि पुलिस जब भी किसी भी स्पा सेंटर में छापा मारेगी, वहां पर अवैध गतिविधियां जरूर मिलेंगी।
युवती ने जबलपुर के ओमती थाना अंतर्गत रसल चौक स्थित वैदिक स्पा सेंटर का नाम लेते हुए कहा कि जिस तरह से वहां छापा मारा गया था, उसी तरह हर स्पा सेंटर में छापा पड़ना चाहिए। उसने दावा किया कि मसाज के नाम पर ये स्पा सेंटर अब देह व्यापार के अड्डे बन चुके हैं।
युवती का कहना है कि चौथा पुल के अलावा, पुराना बस स्टैंड के पास एक बिल्डिंग है, जहां एक नहीं, बल्कि तीन-तीन स्पा सेंटर चल रहे हैं। यहां रोज़ाना बड़े-बड़े लोग मसाज के नाम पर आते हैं, लेकिन असल में वहां देह व्यापार होता है।

पुलिस पहुंची तो स्पा सेंटर में कई लड़के-लड़कियां मिली।
स्पा सेंटर में मिलीं कई लड़के-लड़कियां
युवती ने बताया कि उसने एक सप्ताह पहले ओमती थाना अंतर्गत चौथा पुल के पास स्थित रॉयल स्पा सेंटर में काम करना शुरू किया था। लेकिन मालिक ने कहा कि, “तुम काम नहीं कर रही हो, तो तुम्हें सैलरी कैसे दी जाए?” युवती ने बताया कि उसे 20,000 रुपए प्रतिमाह की सैलरी पर रखा गया था, लेकिन एक सप्ताह बाद उसे यह कहकर निकाल दिया गया कि उसका काम ठीक नहीं है।
जब युवती ने विरोध किया, तो उसे वहां से भगा दिया गया। इसके बाद, बुधवार की रात वह ओमती थाने पहुंची और स्पा सेंटर के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि स्पा सेंटर में लड़कियों को जबरन संभोग के धंधे में धकेला जाता है, और जो मना करती हैं, उन्हें इसी तरह से नौकरी से निकाल दिया जाता है।

युवती ने पुलिस को बताया कि काम के हिसाब से ही सैलरी मिलती है।
काम के हिसाब से मिलता है पैसा
युवती ने बताया कि जबलपुर के स्पा सेंटरों में काम के हिसाब से पैसा दिया जाता है। 15,000 रुपए से सैलरी शुरू होती है, जो 25,000-30,000 रुपये तक जाती है। जो जितना अच्छा “काम” करता है, उसे उतना अधिक पैसा दिया जाता है। जब मैंने देह व्यापार करने से इनकार किया, तो मुझे बिना सैलरी दिए ही निकाल दिया गया।
युवती ने रॉयल स्पा सेंटर, एंजल स्पा सेंटर सहित अन्य स्पा सेंटरों के नाम लेते हुए बताया कि हर जगह देह व्यापार ही चलता है। उसने बताया कि प्रत्येक स्पा सेंटर में 5 से 10 लड़कियां होती हैं, जो शिफ्ट में काम करती हैं।
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होता है सब कुछ
युवती का कहना है कि जबलपुर के लगभग सभी स्पा सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं। यदि पुलिस कार्रवाई करने भी आती है, तो दूर-दूर तक लगे कैमरों में उनकी हरकतें रिकॉर्ड हो जाती हैं। जैसे ही पुलिस टीम आती हुई दिखती है, सभी लड़कियों को तुरंत वहां से गायब कर दिया जाता है।
युवती ने बताया कि रॉयल स्पा सेंटर में काम करने के बावजूद उसे सैलरी नहीं दी गई, जिसकी शिकायत उसने ओमती पुलिस से की है। अब पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है।

पुलिस का कहना है कि स्पा सेंटर में कुछ लड़के मिले थे, जिन्हें कि पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
पुलिस का बयान-सब कुछ ठीक है
ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने कहा कि युवती ने अपनी सैलरी न मिलने की शिकायत की थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को स्पा सेंटर भेजा गया, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
थाना प्रभारी ने कहा, जिस तरह युवती ने दावा किया था कि वहां लड़कियां मौजूद थीं, ऐसा कुछ भी नहीं मिला। कुछ लड़के जरूर थे, जिनसे पूछताछ की गई थी।
उन्होंने आगे कहा, युवती खुद नियम के अनुसार काम नहीं कर रही थी, इसीलिए उसे नौकरी से निकाल दिया गया। यही वजह है कि वह शिकायत कर रही है।
पुलिस के अनुसार, हाल ही में थाना क्षेत्र के सभी स्पा सेंटरों की जांच की गई थी, और उनके दस्तावेज सही पाए गए थे। जब पुलिस रॉयल स्पा सेंटर पहुंची, तो वहां कोई भी लड़की नहीं मिली।
Source link