Pickpocketing on a moving bike in Gwalior, VIDEO | ग्वालियर में फिल्मी स्टाइल में जेब काटी: बदमाश ने बुजुर्ग के ₹50 हजार उड़ाए; बेटा दौड़ता रह गया, चोर साथी संग फरार – Gwalior News

बुजुर्ग की जेब काटकर भागता हुआ जेबकतरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
ग्वालियर में चलती बाइक पर एक बुजुर्ग की जेब काटकर चोर 50 हजार रुपए ले उड़े। वारदात बुधवार शाम उपनगर ग्वालियर के गोशपुरा नंबर-1, साहनी बिल्डिंग के पास हुई। बुजुर्ग बैंक से बीमा के पैसे निकालकर अपने बेटे के साथ बाइक से लौट रहे थे।
.
वारदात के बाद बुजुर्ग के बेटे ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे रफ्तार बढ़ाकर फरार हो गए। घटना पास ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जेबकतरों की तलाश शुरू कर दी।
बदमाशों ने चलती बाइक पर जेब काटी
ग्वालियर थाना क्षेत्र की कारीगरों की बगिया निवासी 29 वर्षीय गौरव नामदेव पुत्र माधौसिंह भोपाल की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। बुधवार को वह अपने पिता माधौसिंह के साथ बैंक से 50 हजार रुपए निकालने गया था। बैंक से रुपए निकालने के बाद उसने रकम पिता को दे दी, जिसे उन्होंने कुर्ते की जेब में रख लिया।
बाप-बेटे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। जब वे साहनी बिल्डिंग के पास पहुंचे और कॉर्नर पर बाइक मोड़ रहे थे, तभी एक युवक आया और झपट्टा मारकर माधौसिंह की जेब से 50 हजार रुपए निकालकर भागने लगा। जेब कटने की बात माधौसिंह ने बेटे गौरव को बताई। यह सुनते ही गौरव ने तुरंत बाइक रोकी और बदमाश का पैदल पीछा किया, लेकिन वह पहले से खड़े अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। पीड़ित ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया।
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
पुलिस ने जब जांच के लिए आस-पास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो वारदात को अंजाम देता हुआ एक बदमाश CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। अब पुलिस इसी CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस पुराने जेबकतरों को भी तलाश रही है।
चोरी करने वालों की तलाश जारी
ग्वालियर थाना पुलिस का कहना है कि, एक बुजुर्ग की जेब चलती बाइक से जेबकतरा काट ले गया है। घटना के CCTV फुटेज भी सामने आए हैं। चोरी करने वालों की तलाश की जा रही है।
Source link