बीच सड़क पर लड़की का तांडव, रील बनाने के लिए कर दी हदें पार, लोग बोले- पागल

Last Updated:
Young Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह बीच सड़क पर आग लगाकर खतरनाक डांस कर रही है. इस वीडियो को 13 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है.
लड़की पहले बीच सड़क पर केरोसिन से एक बड़ा गोला बनाती है. (फोटो X)
हाइलाइट्स
- लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
- वीडियो में लड़की आग के बीच खतरनाक डांस कर रही है.
- वीडियो को 13 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा.
Young Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए आजकल लोग कुछ भी कर रहे हैं. खासकर लड़कियों ने तो सोशल मीडिया पर आतंक मचा रखा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक लड़की का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक लड़की बीच सड़क पर आग लगाकर उस पर खतरनाक डांस कर रही है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की पहले बीच सड़क पर केरोसिन से एक बड़ा गोला बनाती है. इसके बाद इस गोले को आग के हवाले कर देती है. जब चारों तरफ आग की लपटें उठने लगती हैं, तभी लड़की अचानक उस जलते हुए घेरे के अंदर घुसकर नाचना शुरू कर देती है.
se guardaban un shootout y perdieron por eso🤣🫵 pic.twitter.com/i77o6yc6Yr
— milo🇦🇷 (@milov_gg) March 1, 2025