3 accused arrested for demanding extortion from businessman in Shajapur | शाजापुर में व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार: 24 घंटे में पुलिस ने पकड़ा, शहर में निकाला जुलूस – shajapur (MP) News

शाजापुर के आजाद चौक में व्यापारी से रंगदारी मांगने और विरोध करने पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीनों आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर आई और उनका जुलूस भी निकाला।
.
व्यापारियों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
3 मार्च को योगेश कुमार छबलानी और हितेश छबलानी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। तीन अज्ञात युवकों ने उनकी दुकान पर जाकर रंगदारी मांगी। पैसे न देने पर आरोपियों ने व्यापारी के साथ गाली-गलौज की, पाइप और डंडों से मारपीट की। उन्होंने दुकान का शो-केस और काउंटर भी तोड़ दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।
सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान
शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। माकड़ौन पुलिस की मदद से 4 मार्च को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में होकम सिंह गुर्जर (30) निवासी तुंगनी, जितेंद्र (26) निवासी मोहन बड़ोदिया और हरिसिंह (28) निवासी गोपीपुर शामिल हैं।
Source link