The thirst of Saavan is quenched in Bhado | भोपाल में 4 इंच बारिश, 4 साल बाद सितंबर में 1 दिन का रिकॉर्ड

भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
राजधानी में देररात तक बारिश का दौर… केरवा-कलियासोत डेम के लेवल में इजाफा।
सावन में सूखा गया मानसून भादाे में कसर पूरी कर रहा है। भोपाल में शनिवार देर रात तक बारिश का दौर चला। शनिवार शाम 5:30 से रात 11:30 बजे तक भोपाल शहर में 2 इंच बारिश हुई। वहीं, शुक्रवार रात 12:00 से शनिवार रात 12:00 बजे तक देखें तो 24 घंटे में शहर में 4 इंच बारिश हुई। एक दिन में ऐसी बारिश सितंबर में 4 साल बाद हुई।
2019 में सितंबर में 1 दिन की सर्वाधिक बारिश 140.4 मिमी थी।
प्रदेश और भोपाल में बारिश की स्थिति
बारिश हुई होनी थी कम
प्रदेश 738.9 856 14%
भोपाल 650.5 967.8 29%
सावन, भादो में भोपाल में कितनी बारिश
399.9 मिमी बारिश दोनों सावन में हुई
106 मिमी बारिश भादो में अब तक हुई
175.6 मिमी का कोटा सितंबर में
बड़े तालाब को पानी का इंतजार
कलियासोत डेम का लेवल 503 मीटर से बढ़कर 503.05 मीटर, कोलार का 458.34 मीटर से 458.37 मीटर हो गया। काेलांस नदी में एक फीट पानी है, पर बड़ा तालाब का जलस्तर नहीं बढ़ा।
सितंबर में एक दिन की वर्षा
राहत : सितंबर की बारिश अगस्त की कमी की भरपाई कर सकती है… 14 सितंबर को ओडिशा के पास कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। तेज बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है। अगस्त की भरपाई हो सकती है।
Source link