मध्यप्रदेश

Mp News: Cm Congratulated The Indian Cricket Team For Reaching The Finals, Celebration At Rajwada In Indore. – Amar Ujala Hindi News Live

न्यूज डेस्क, भोपाल, मध्य प्रदेश
Published by: आनंद पवार

Updated Tue, 04 Mar 2025 10:59 PM IST

दुबई में मंगलवार को हुए आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार विजय पर देशभर में खुशी का माहौल हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीम इंडिया को बधाई दी और इस ऐतिहासिक जीत पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।



सीएम डॉ. मोहन यादव
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


मंगलवार को दुबई में हुए आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार विजय पर देशभर में जश्न मनाया गया। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने टीम इंडिया को बधाई दी। इंदौर में सैकड़ों युवा राजवाड़ा चौक पर पहुंचे और ढोल व पटाखों के बीच जमकर थिरके। सीएम मोहन यादव ने देश प्रदेश के  समस्त नागरिकों और खेल जगत को बधाई दी। इस विजय के बाद भारत ने इस चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच में अपना स्थान बना लिया है। 

Trending Videos

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज की जीत विजय पथ पर  भारत के बढ़ते कदम हैं। सेमीफाइनल में भारत की शानदार विजय पर समस्त देशवासियों की प्रसन्नता में शामिल होते हुए कहा कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सभी भारतीय खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और भारत ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले में पहुंचा है। निश्चित ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हृदय से बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि भारतीय क्रिकेट टीम का ऐसा ही शानदार प्रदर्शन फाइनल में भी भारतीयों के चेहरों पर विजयी मुस्कान बिखेर देगा। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को  फाइनल मुकाबले में जीत के लिए शुभकामनाएं भी दीं।




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!