मऊ की अंजू यादव बनीं तहसीलदार, गांव में खुशी का माहौल.

Last Updated:
Mau News: उत्तर प्रदेश में 60 नायब तहसीलदारों को तहसीलदार बनाया गया है. ऐसे में मऊ जिले की बेटी अंजू यादव ने 2017 के यूपीपीसीएस में सफलता हासिल कर नायब तहसीलदार बनी थी. 5 साल बाद प्रमोशन मिलने के बाद वह तहसीलदा…और पढ़ें
Anju yadav tahsildar
हाइलाइट्स
- मऊ की अंजू यादव बनीं तहसीलदार.
- 2017 में यूपीपीसीएस में पाई थी सफलता.
- गांव की लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनीं.
मऊ: यूपी के मऊ की रहने वाली अंजू यादव ने जिले का नाम रोशन किया है. मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के खानपुर की रहने वाली अंजू यादव तहसीलदार के पद पर कार्य करते हुए जनता की सेवा कर रही हैं. अंजू यादव के तहसीलदार बनते ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
60 नायब तहसीलदारों को मिली पदोन्नति
यूपीपीएससी 2017 बैच में अंजू यादव नायब तहसीलदार का पद मिला था. अब उन्हें तहसीलदार बना दिया गया है. तहसीलदार बनने के बाद पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई है. उत्तर प्रदेश अनुभाग 3 के आदेश के बाद यूपी के 60 नायब तहसीलदार को प्रोन्नत कर तहसीलदार बनाया गया, जिसमें मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के खानपुर की रहने वाली अंजू यादव को भी तहसीलदार पद पर पदोन्नति मिली है.
गांव की लड़कियां उन्हें मानती हैं अपना आदर्श
इस खबर से मायके के लेकर ससुराल तक के परिजनों में खुशी का माहौल है. क्षेत्र की विनीता, कुसुम, श्रद्धा, आराध्या आदि लड़कियां उन्हें अपना आदर्श मानते हुए यूपीपीएससी की तैयारी कर रही हैं. अंजू यादव के पिता चंद्रजीत यादव बीएसएनएल मे एसडीओ पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. जबकि उनकी मां गृहणी हैं. वह एक भाई और 3 बहन हैं. अंजू यादव शुरु से ही कुशाग्र और प्रतिभावान रही हैं.
बलिया में मिली थी पहली तैनाती
उन्होंने बचपन में ही यह ठान लिया था कि उन्हें सरकारी नौकरी करनी है. इसके बाद पढ़ाई के साथ ही उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी थ.। हालांकि शुरुआती दौर में उन्हें काफी परेशानियां हुई .आगे बड़ी चुनौतियां थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 2017 उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को निकाल लिया. जो 2017 बैच की नायब तहसीलदार के पद पर पहली नियुक्ति बलिया जिले के बांसडीह तहसील में पहली तैनाती मिली.
5 साल बाद बनीं तहसीलदार
पांच साल बाद 2023 में उसी पद पर कुशीनगर के खंडा तहसील में ट्रांसफर हो गया. जो वर्तमान में प्रोन्नत पाकर उसी तहसील में तहसीलदार के पद पर कार्यरत हुई हैं. वहीं, अंजू यादव को तहसीलदार बनने से पूरे जनपद समेत उनके ससुराल में भी खुशी का माहौल है. उनके गांव में लोग अंजू का अपना आदर्श मानकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.
Mau,Uttar Pradesh
March 04, 2025, 11:54 IST
Source link