The President will stay in Ujjain for more than two and a half hours | ढाई घंटे से अधिक समय तक उज्जैन में रहेंगी राष्ट्रपति: सिक्स लेन के शिलान्यास के बाद महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगी, सफाई मित्र का सम्मान कर शिल्पकारों से बातचीत करेंगी – Ujjain News

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 19 सितम्बर को उज्जैन आएगी, वे करीब ढाई घंटे से अधिक शहर में रहेंगी, इस दौरान सबसे पहले डेंडिया में आयोजित इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन रोड के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेगी। इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर एक एग्जी
.
मंगलवार को महामहिम के कार्यक्रम को विस्तार से बताने के लिए उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रेस से बात कि और उन्होंने महामहिम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम बताया। 19 सितम्बर को सुबह 9:50 पर राष्ट्रपति हेलीपेड पर उतरेगी। यहाँ पर सीएम मोहन यादव, राज्यपाल मांगू भाई पटेल राष्ट्रपति का स्वागत अगवानी करेंगे। इसके बाद करीब 10 बजे हेलीपेड से डेंडिया कार्यक्रम स्थल के लिए राष्ट्रपति रवाना होंगी। एग्जीबिशन को देखते हुए 10:10 बजे महामहिम मंच पर पहुंचेगी। यहाँ पर राष्ट्रगान के बाद सीएम स्वागत भाषण देंगे। राष्ट्रपति मुर्मू इस दौरान पांच सफाई कर्मियों को सम्मानित करेगी। कार्यक्रम के दौरान महामहिम उज्जैन- इंदौर रोड सिक्स लेन का शिलान्यास भी करेंगी।
एक घंटे दस मिनट महाकाल मंदिर में रहेंगी –
करीब एक घंटे तक मंच के कार्यक्रम के पश्चात 11:20 पर महामहिम महाकाल मंदिर के लिए रवाना हो जाएगी, 11:30 बजे राष्ट्रपति को महाकाल मंदिर में नंदी द्वार से प्रवेश कराया जाएगा यहाँ से वे ई-कार्ट से महाकाल मंदिर तक पहुंचेगी। इसके बाद महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगी। इस दौरान स्वस्ति वाचन होगा और इसके बाद महाकाल मंदिर समिति की और से सम्मानित किया जायेगा।इसके बाद राष्ट्रपति मंदिर में स्वछता अभियान में भी शामिल होंगी फिर महाकाल लोक भ्रमण करेंगी अंत में महाकाल लोक में एफआरवी की मूर्तियों के बदले नई स्टोन की मूर्तियों को बना रहे शिल्पकारों से बातचीत करेंगी। जिस समय राष्ट्रपति महाकाल मंदिर रहेंगी उस दौरान नंदी हाल, गणेश मंडपम को खाली रखा जाएगा, हालांकि इस दौरान आम श्रद्धालुओं के दर्शन बंद नहीं होने , भक्त कार्तिकेय मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। 12:40 पर महाकाल मंदिर से रवाना होकर 12:50 पर महामहिम उज्जैन से रवाना होंगी।
नो फ्लाइंग झोन रहेगा उज्जैन –
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि महामहिम की सुरक्षा के लिए 1800 सुरक्षाकर्मियों को लगाया जा रहा है। महामहिम जिस रास्ते से गुजरेगी उसे पूरी तरह बंद किया जाएगा। एक सेफ हाउस भी बनाया जा रहा है। पुरे रास्ते को CCTV से कवर्ड किया जा रहा है, 19 सीत को पूरा शहर नो फ्लाईंग झोन रहेगा। ड्रोन भी नहीं उड़ सकेंगे। फिलहाल सुरक्षा को देकते हुए किरायेदार की चेकिंग2 किलो मीटर में होटल में रुकने वालों का वेरिफिकेशनकर रहे है।
Source link